IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हो रहा है। इस मैच से पहले फैंस के लिए अच्छी खबर नहीं है। बता दें कि बारिश के चलते पिच गीली होने के कारण टॉस नहीं हो सका है। हालांकि, मैदान का निरीक्षण करने के बाद अंपायरों ने फैसला किया है कि 10 बजे टॉस होगा वहीं इसके आधे घंटे बाद मैच शुरू होगा। तो आइए आपको कानपुर के मौसम से जुड़ी पूरी रिपोर्ट बताते हैं।
कानपुर का वेदर रिपोर्ट
आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट में पहले दिन यानी 27 सितंबर को बिजली के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं दिन भर घने बादल छाए रह सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो आज कानपुर में 93 फीसदी बारिश की आशंका है। वहीं खेल के दूसरे दिन (28 सितंबर) भी बिजली और बादल के साथ बारिश होने का अनुमान जताया गया है। दूसरे दिन 80% बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, खेल के तीसरे दिन यानी 29 सितंबर की सुबह बारिश के बाद दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस दिन 59 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन मौसम साफ रह सकता है।
कानपुर में भारत का प्रदर्शन
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत का दबदबा रहा है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस ग्राउंड पर आखिरी टेस्ट मैच साल 1983 में हारा था। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में भी जीत की बड़ी दावेदार है। खास बात ये है कि कानपुर में करीब 1000 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो रही है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में टीम इंडिया ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली बार कोई टेस्ट मैच खेला था। उसके बाद अब टीम बांग्लादेश का सामना करने जा रही है। इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, बांग्लादेश की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीत सीरीज का अंत बराबरी के साथ करे।
दोनों टीमों का स्क्वॉड
दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
बांग्लादेश की टीम:- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।
READ MORE HERE:
आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला T20 World Cup, फैंस को याद है उस मैच की हर एक बॉल
USA vs UAE: सौरव नेत्रवलकर बने युएसए के हीरो, युएई को दी करारी शिकस्त
'वह तो कोहिनूर है' Ravi Ashwin ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बताया बहुत गहरा राज!