IND vs BAN 3rd T20 Match Team India Innings Highlights Video: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के दौरान ऐसा आतंक मचाया की, पूरी दुनिया दहल उठी। दरअसल टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 20 ओवर की 120 गेंद पर 06 विकेट के नुकसान पर 297 रन बोर्ड पर खड़े कर दिए, यह T20 क्रिकेट इतिहास का बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इसी के साथ भारत ने क्रिकेट इतिहास में अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिए।
IND vs BAN 3rd T20 Match Team India Innings Highlights Video
Hardik Pandya striking it clean 💥
— JioCinema (@JioCinema) October 12, 2024
#IDFCFirstBankT20Trophy #JioCinemaSports #INDvBAN pic.twitter.com/m97nGgHP0t
आपको बताते चलें कि टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद के सपाट पिच के लिए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत खराब रही, क्योंकि अभिषेक शर्मा मात्र 04 रन बना कर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने टीम के लिए 173 रनों की साझेदारी कर करिश्मा कर दिखाया। जिसमें सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की पारी खेली, वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी 35 गेंद में 75 रन बनाकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की कंबल कुटाई कर दी।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाल लिया। पराग ने इस मैच में 13 गेंद में 261 के स्ट्राइक रेट के साथ 34 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने भी अफ़लातून पारी के जरिए 261 के स्ट्राइक रेट से 04 चौके तथा 04 छक्के लगाकर 18 गेंद में 47 रन ठोके। हार्दिक और रियान के आउट होने के बाद मैच के आखिरी क्षणों में रिंकू सिंह ने 04 गेंद में 01 छक्के सहित 8 रन बनाकर, भारतीय टीम के स्कोर को 297 रनों तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के गेंदबाज इस मैच में केवल लाचार मनुष्य ही दिखाई दिए।
Adipoli Sanju Chetta 🤌
— JioCinema (@JioCinema) October 12, 2024
The 2nd fastest ton by an Indian 👏
#INDvBAN #IDFCFirstBankT20Trophy #JioCinemaSports #SanjuSamson pic.twitter.com/uOSUUZuJjE
गौरतलब है कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारतीय टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर है, टीम इंडिया ने इससे पहले कभी भी T20 फॉर्मेट में इतना बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था। हालांकि दुनिया की टॉप टीमों की बात करें, तो यह स्कोर सर्वोच्च है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय T20 क्रिकेट इतिहास की बात करें तो नेपाल के 316 रनों (मंगोलिया के खिलाफ) के बाद भारतीय टीम का यह टोटल स्कोर दूसरे स्थान पर आता है।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव