IND vs BAN 3rd T20 Match Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 133 रनों से अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ मेन इन ब्लू ने बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया है। इस मैच टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कहर देखने को मिला और भारत ने अपनी टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने इस मैच शतकीय पारी खेलते हुए 111 रन बनाए।
IND vs BAN 3rd T20 Match Highlights
इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुनार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट अभिषेक शर्मा के रूप में मात्र 23 रनों पर गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद कप्तान सूर्यकुमर यादव और संजू सैमसन ने मिलकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी। भारतीय टीम ने इस मैच अपना सबसे तेज शतक बनाया और फिर भारत ने बांग्लादेश को कूटते हुए पहले 10 ओवरों में 152 रन बना लिए थे।
इसके बाद संजू ने इस मुकाबले में अपने टी20 क्रिकेट करियर का पहला शतक बनाया। सैमसन ने इस मैच में 40 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था, जबकि वे 47 गेंदों पर 111 रन बनाकर ऑउट हुए। संजू ने अपनी इस पारी के दौरान 11 चौके और 8 छक्के लगाए। तो वहीं कप्तान सूर्या ने भी इस मुकाबले में बेहतरीन पारी खेली और 35 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।
Hyderabad jumps in joy to celebrate the centurion! 🥳
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
📽️ WATCH the 💯 moment
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OM5jB2oBMu
सूर्या के अलावा युवा बल्लेबाज रियान पराग ने भी 13 बॉल पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया। एक समय पर ऐसा लग रहा था कि भारत 300 के स्कोर तक पहुंच जाएगा लेकिन अंतिम ओवर में लगातार 2 विकेट गिरने की वजह से टीम इंडिया 297 रन ही बना सकी।
298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर परवेज हुसैन को पहली गेंद पर ऑउट कर पहला झटका दे दिया। इसके बाद चौथे ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने तंजीद हसन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। बांग्लादेश की टीम ने पॉवरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए थे। भारत के लिए मयंक यादव ने 4 ओवर में 32 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रवि बिश्नोई ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की और 4 ओवर में 30 रन खर्च करते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश रेड्डी को भी एक-एक सफलता मिली। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया ने इस मैच को 133 रनों से अपने नाम कर लिया और बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव