IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारतीय टीम के लिए ये 5 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबलें में 133 रनों से हराकर इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। भारत के इस जीत में ये खिलाड़ी साबित हुए हीरो।

author-image
By Priyanshu Kumar
Ravi Bishnoi

Ravi Bishnoi

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली गई थी। इस 3 मुकाबलों की टी20 सीरीज में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से क्लीनस्वीप कर दिया है। तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबलें में भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

भारत ने तीसरे टी20 मुकाबलें में बेहतरीन प्रदर्शन किया और बांग्लादेश की टीम उनके सामने टिक नहीं पाई। भारत की तरफ से इस मुकाबलें में जीत दिलवाने में इन सभी खिलाड़ियों ने काफी अहम भूमिका निभाई जय। इस आर्टिकल में हम भारत के जीत के टॉप 5 हीरो के बारे में चर्चा करेंगे।

1. संजू सैमसन

संजू सैमसन ने बांग्लादेश एक खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 शतक जड़ा है और उन्होंने इस मुकाबलें में 47 गेंदों में 111 रन बनाए थे जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला है।

2. सूर्यकुमार यादव

सुर्यकुमार यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम टी20 मुकाबलें में कप्तानी पारी खेली और संजू सैमसन का बखूबी साथ निभाया था। उन्होंने इस मुकाबलें मात्र 35 गेंदों में ताबड़तोड़ 74 रनों की पारी खेली थी जिसमें उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले थे।

3. हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबलें में भी ताबड़तोड़ तरीके से भारतीय पारी को फिनिश किया था। उन्होंने इस मुकाबलें में मात्र 18 गेंदों में 47 रन जड़ डाले थे। इस मैच में उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के मारे थे। उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के कारण ही भारत उतने बड़े स्कोर तक पहुँच पाई थी।

4. मयंक यादव

मयंक यादव ने एक बार फिर से अपनी गति से सभी बल्लेबाजों को परेशान किया है। उन्होंने इस मुकाबलें के पहले ही ओवर की पहली ही गेंद पर विकेट चटका कर बांग्लादेश को दबाब में ला दिया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 32 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए है।

5. रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई को आज बहुत दिनों के बाद वापसी की थी और अपने कमबैक मुकाबलें में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस मैच में 3 विकेट चटका कर अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए थे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में मात्र 30 रन दिए वहीं उन्होंने एक ओवर मेडेन भी डाला था।  

 

READ MORE HERE :

Women Team India: कैसे भारतीय महिला टीम को सेमी फाइनल में मिल सकती है जगह? एक ही आर्टिकल में जानिए पूरे समीकरण

इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

इंग्लैंड से मिली बेईज्जती वाली हार के बाद Shan Masood ने दिया ये ज्ञान! इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव

#Ind Vs Ban #IND vs BAN Match Highlights #IND vs BAN Match #IND vs BAN T20 Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe