भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में आसानी से बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दे दिया हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए 2 अहम अंक अपने नाम किए है जिसमे भारत के हर डिपार्टमेंट में अहम योगदान निभाया था। इस आर्टिकल में हम भारत के जीत के 5 हीरो के बारे में चर्चा करेंगे।

1. शुभमन गिल

इस लिस्ट में पहला नाम भारत के उपकप्तान शुभमन गिल का है जिन्हें मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी मिला हैं। इस मुकाबले में उन्होंने मुश्किल परिस्तिथि में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपने करियर का 8वां वनडे शतक जड़ा हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 129 गेंदों में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी।

2. मोहम्मद शमी

इस लिस्ट में दुसरा नाम मोहम्मद शमी का है जिन्होंने इस मैच में पहले गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी क्रम को पूरे तरीके से ध्वस्त कर दिया था। भारत की तरफ से इस मुकाबले में उन्होंने एक और 5 विकेट हॉल चटकाया हैं।

3. हर्षित राणा

हर्षित राणा आज अपना पहला आईसीसी इवेंट का मुकाबला खेल रहे थे। इस मुक़ाबीलें में भारतीय टीम की तरफ से हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी के थी जहाँ उन्होंने 7.4 ओवर में 31 रन खर्च करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।

4. के एल राहुल

इस मुकाबले में के एल राहुल ने मुश्किल परिस्तिथि में शानदार बल्लेबाज़ी की थी। बांग्लादेश के दिए हुए लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 4 विकेट गवा दिए थे जिसके बाद भारत पर दबाव आगया था। इसके बाद के एल राहुल ने शुभमन गिल के साथ मिलकर अहम साझेदारी की थी। उन्होंने 41 रनों की नाबाद पारी खेल कर भारत को मुकाबला जिताया था।

5. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए बेहतरीन गेंदबाज़ी की थी जिसमें उन्होंने 9वें ओवर में 2 गेंदों में 2 विकेट चटका दिए थे लेकिन वें हैटट्रिक से चुक गए थे। उन्होंने 9 ओवर में 43 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए थे।

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ढेर हुए Mohammad Rizwan, अपनी टीम को मुश्किलों में छोड़कर लौटे पवेलियन

Champions Trophy में भारत और बांग्लादेश का प्रदर्शन: आंकड़ों की कहानी, जानिए किसका पलड़ा भारी

टीम इंडिया में 5 स्पिनर क्यों? कप्तान Rohit Sharma ने बताया Champions Trophy का प्लान; बड़ी वजह का किया खुलासा

Champions Trophy 2025: विवाद शुरू! नेटिज़ेंस ने पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में धोखाधड़ी का आरोप लगाया