भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हराकर 2 वहुमुल्य अंक हासिल कर लिए हैं। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया है। हालाँकि बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर वापसी करने की कोशिश की थी।
बांग्लादेश की खराब शरूआत हुई थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए एक औसतन स्कोर खड़ा किया था वहीं इसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ी में भी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया था जिसके बाद इस मुकाबले में रोमांच देखने को मिला था।
बंगलादेशी कप्तान ने बताई हार की वजह:
इस मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने मीडिया से बात करते हुए हार की वजह बताई है। उन्होंने अपने बयान में कहा “पावरप्ले में पांच विकेट गंवाने से हमें मैच गंवाना पड़ा। मुझे ऐसा लगता है। हृदय और जैकर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन फिर भी हमने मैदान पर गलतियां कीं। कैच छूटे और कुछ रन-आउट छूट गए, नतीजा अलग हो सकता था।
उन्होंने आगे अपने बयान में बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए कहा “हृदय और जैकर ने अपने स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे। मुझे ऐसा नहीं लगता (अगर उन्हें लगता है कि टीम को इलेवन में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत है)। अगर हमें नई गेंद से विकेट मिलते तो यह अलग हो सकता था। हमने हाल ही में पाकिस्तान के साथ वहां खेला है और मुझे यकीन है कि लड़के रावलपिंडी की परिस्थितियों के अनुकूल ढल जाएंगे।”
कैसा रहा मुकाबले का हाल:
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 228 रन बनाए थे। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल के शतक की मदद से 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया था।