IND vs BAN: मौजूदा समय में भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में सक्रिय नजर आ रहे हैं, जिसके बाद देखा जाए तो टीम इंडिया का शेड्यूल काफी ज्यादा बिजी रहने वाला है। अभी से ही बांग्लादेश दौरे की तैयारी शुरू हो चुकी है। टीम इंडिया इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जहां भारतीय टीम पहली बार बांग्लादेश के धरती पर टी-20 बाय लैटरल सीरीज खेलने जा रही हैं जिससे पहले भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
यही वजह है कि इस दौरे के बाद बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेलने वाले ओडीआई में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर रखा जा सकता है और उनकी जगह पर दूसरे धाकड़ खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री होगी।
IND vs BAN: रोहित- विराट होंगे बाहर

बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर खेले जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाहर होने की संभावना इसलिए है क्योंकि इससे पहले यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे। ऐसे में उनके वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई उन्हे बांग्लादेश सीरीज से बाहर कर आराम करने का मौका दे सकती है।
हालांकि वनडे में दोनों खिलाड़ी के आंकड़े जिस तरह के हैं, उससे टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी लेकिन मैनेजमेंट की मंशा यही होगी कि टीम में ऐसे धाकड़ खिलाड़ी को शामिल करें जो इन दोनों खिलाड़ियों की तरह ही कमाल का प्रदर्शन दिखाएं और टीम में उनकी कमी महसूस ना हो। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में भारत को अपनी श्रेष्ठता साबित करनी होगी।
इन खिलाड़ियों को टीम में मौका
बांग्लादेश (IND vs BAN) दौरे पर वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में यशस्वी जयसवाल और करुण नायर को टीम में मौका मिल सकता है। अपनी टीम के लिए आईपीएल 2025 में अभी तक यशस्वी ने सात मैचो में 233 रन बनाए हैं, जिन्होंने काफी कम समय में अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है।
वही सालों बाद करूण नायर भी टीम इंडिया में कम बैक कर सकते हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और फिर आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश दौरे पर बीसीसीआई नए और युवा खिलाड़ी को आजमा सकती है जिन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा नाम कमाया है और उनके अंदर भारत को जिताने की काबिलियत नजर आती है।
Read Also:DC vs GT: दिल्ली के खिलाफ जीत बाद शुभमन गिल ने जॉस बटलर को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।