IND vs BAN Highlights: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने जीत के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज किया है। 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। मैच के हीरो रहे मोहम्मद शमी और शुभमन गिल। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेन इन ब्लू जीत दर्ज करने में सफल रही। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मुकाबले के हाइलाइट्स पर नजर डालने वाले हैं।

IND vs BAN Highlights: कुछ ऐसा रहा मुकाबले का लेखा जोखा

बांग्लादेश की बैटिंग का हाल

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांटो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले बैटिंग करने उतरी इस टीम ने अपने 5 विकेट केवल 35 के स्कोर पर गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद तौहीद हृदॉय और जाकेर अली ने बेहतरीन पार्टनरशिप कर अपनी टीम की मैच में वापसी करवाई। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 154 रन जोड़े।

हृदॉय ने 118 गेंदों पर 100 व जाकेर ने 114 गेंदों पर 68 रन ठोके। बांग्लादेश 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने पांच विकेट चटकाए। वहीं हर्षित राणा ने भी 3 विकेट अपने नाम किए।

टीम इंडिया की बैटिंग का हाल

बांग्लादेश द्वारा मिले 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दी। रोहित ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाज करते हुए 36 गेंदों में 41 रन जड़ दिए। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली 22 रन बनाकर चलते बने। श्रेयस अय्यर ने 15 व अक्षर पटेल ने 8 रनों का योगदान दिया।

हालांकि इसके बाद दूसरे छोड़ पर खड़े गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल ने इस दौरान अपना शतक भी पूरा किया। दाएं हाथ के बैटर ने 129 बॉल पर 101 व राहुल ने 41 रन बनाए। इंडियन टीम ने 3.3 ओवर रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Read More Here:

IPL 2025: बीसीसीआई ने किया आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल का एलान, देखें पूरा शेड्यूल!

MI vs CSK IPL 2025: आईपीएल 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला, जानें कब और कहां खेलने उतरेगी दोनों टीमें

IPL 2025 में कब किसका सामना करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, देखें पूरा शेड्यूल!

"धोनी दुनिया के..." Dwayne Bravo ने हालिया इंटरव्य में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी, बुमराह की बॉलिंग को लेकर दिया बड़ा बयान