IND vs BAN Kanpur Test: क्या हुआ था जब भारत ने आखरी बार कानपुर में खेला था टेस्ट मैच, जानिए कानपुर का पूरा इतिहास

IND vs BAN Kanpur Test Updates Team India History in Kanpur: आइए स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं और पिछली बार जब भारत ने यहां खेला था, तब क्या हुआ था? CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
New Update
IND vs BAN Kanpur Test Updates and News Team India History in Kanpur

IND vs BAN Kanpur Test Updates and News Team India History in Kanpur

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN Kanpur Test Updates Team India History in Kanpur: भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार (27 सितंबर 2024) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश की मेज़बानी करने के लिए तैयार है। आइए स्टेडियम में भारत के रिकॉर्ड पर एक नज़र डालते हैं और पिछली बार जब भारत ने यहां खेला था, तब क्या हुआ था?

IND vs BAN Kanpur Test Updates Team India History in Kanpur

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट में 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप करने का लक्ष्य रखेगी। एक शानदार जीत के बावजूद भारत को बांग्लादेश के गेंदबाज़ों, ख़ास तौर पर हसन महमूद और तस्कीन अहमद जैसे गेंदबाज़ों ने परेशान किया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कानपुर में किस तरह की पिच होगी। ग्रीन पार्क में 23 टेस्ट मैचों में से भारत ने सात जीते हैं, जबकि तीन हारे हैं और बाकी 13 ड्रॉ रहे हैं।

अवगत करवाते चलें कि भारत ने आखिरी बार कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 सीरीज के दौरान टेस्ट मैच खेला था। यह एक रोमांचक मुकाबला साबित हुआ जो नाटकीय ड्रॉ पर समाप्त हुआ। विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भारत ने टॉस जीतकर ग्रीन पार्क में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती झटके के बावजूद मयंक अग्रवाल को 13 रन पर खोने के बावजूद, शुभमन गिल (52) और चेतेश्वर पुजारा (26) ने 61 रनों की साझेदारी करके पारी को संभाला।

खास जानकारी साझा करते हुए आपको बता दें कि उस मैच में डेब्यू करने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाकर शो को अपने नाम कर लिया। अय्यर के 105 रन और रवींद्र जडेजा के 50 रनों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 345 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। रविचंद्रन अश्विन ने भी उपयोगी 38 रन का योगदान दिया। वहीं न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउथी और काइल जैमीसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। साउथी ने शुरुआती बादल छाए रहने का पूरा फायदा उठाते हुए 05 विकेट चटकाए, जबकि जैमीसन ने 03 विकेट अपने नाम किए।

भारत के 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड ने शानदार शुरुआत की, जिसमें सलामी बल्लेबाज विल यंग (89 रन) और टॉम लैथम (95 रन) ने 151 रनों की ठोस साझेदारी की। अश्विन द्वारा विल यंग को आउट करने तक यह जोड़ी हावी रही और अक्षर पटेल ने लैथम को शतक से कुछ ही दूर आउट कर दिया। सलामी बल्लेबाजों के बाद न्यूजीलैंड का मध्यक्रम ढह गया। जिसमें अक्षर ने 05 विकेट लिए और अश्विन ने 03 विकेट चटकाए। न्यूजीलैंड की टीम 296 रन पर आउट हो गई। जिससे भारत को 49 रनों की बढ़त मिल गई।

गौरतलब है कि उस मैच में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही, जिसमें साउथी और जैमीसन ने फिर से परेशानी खड़ी की। जिससे मेजबान टीम 51/5 पर सिमट गई। हालांकि इसके बाद श्रेयस अय्यर (65 रन) और रिद्धिमान साहा (61 रन नाबाद) ने अहम साझेदारी करके टीम को बचाया। भारत ने 234/7 पर पारी घोषित की। जिससे न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य मिला। न्यूजीलैंड के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल था और अश्विन और जडेजा के प्रयासों की बदौलत भारत ने उन्हें 155/9 पर रोक दिया। हालांकि डेब्यू करने वाले रचिन रवींद्र (18 रन नाबाद) और एजाज पटेल (2 रन नाबाद) ने आखिरी कुछ ओवरों में बल्लेबाजी की। जिससे न्यूजीलैंड के लिए मैच बच गया। मैच रोमांचक ड्रॉ पर समाप्त हुआ, क्योंकि अंतिम दिन केवल 08 मिनट शेष रहते खराब रोशनी के कारण खेल रोक दिया गया।

 

 

READ MORE HERE: 

ENG vs AUS: वनडे क्रिकेट इतिहास में अपने पहले शतक के साथ Harry Brook ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक

आज ही के दिन भारत ने जीता था पहला T20 World Cup, फैंस को याद है उस मैच की हर एक बॉल

USA vs UAE: सौरव नेत्रवलकर बने युएसए के हीरो, युएई को दी करारी शिकस्त

'वह तो कोहिनूर है' Ravi Ashwin ने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, बताया बहुत गहरा राज!

Latest Stories