IND vs BAN Mayank Yadav Bowled 150 km/ph Speed: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी-20 मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 86 रनों से जीत दर्ज कर मेहमान टीम को करारी हार थमा दी। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया है और श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है।
इस सीरीज में अगर कोई खिलाड़ी सबसे अधिक चर्चित रहा, तो वो युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव हैं। मयंक ने दूसरे मैच में अपनी रफ्तार दिखाई और बांग्लदेशी बल्लेबाजों को परेशान किया। मयंक ने इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और एक विकेट भी अपने नाम किया।
IND vs BAN Mayank Yadav Bowled 150 km/ph Speed
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फैंस से लेकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज तक मयंक को देखने को लेकर बहुत उत्साहित थे। इस मुकाबले में मयंक ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन वे 150 की गति को नहीं छू सके। ऐसे में प्रशंसकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी लेकिन इस युवा गेंदबाज ने दूसरे मैच में किसी को भी निराश नहीं किया।
मयंक ने दूसरे मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 150 की गति से गेंदबाजी की। उनकी धारदार गेंदबाजी से बांग्लादेशी बल्लेबाज भी हैरान थे। दूसरे मुकाबले में दाएं हाथ के युवा पेसर ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 30 रन खर्च किए और 1 विकेट अपने नाम किया। बता दें कि यादव ने पहले मैच में 49.9 की गति तक गेंदबाजी की थी लेकिन 150 के आंकड़े को नहीं छू सके थे।
भारत ने मुकाबले में दर्ज की 86 रनों से जीत
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 41 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन फिर रिंकू सिंह और अपना दूसरा मैच खेल रहे नीतीश कुमार रेड्डी ने मुकाबले में मेन इन ब्लू की वापसी कराई। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 49 गेंदों पर 108 रनों की साझेदारी हुई।
नीतीश ने 34 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के निकले। रिंकू सिंह ने भी 29 बॉल पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए थे। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 135 रन ही बना सकी और सूर्या एंड कंपनी ने इस मैच को 86 रनों से अपने नाम कर लिया।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!