भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के मैदान में खेला जा रहा जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने काफी अच्छी शुरुआत की है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है।
भारत की तरफ से आकाश दीप ने काफी अच्छी शुरुआत प्रदान की है। उन्होंने भारत को शुरुआत में 2 विकेट दिलाए थे वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश की टीम ने भी काफी सुलझी हुई बल्लेबाज़ी की है। बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज़ आज संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो की किस्मत खराब
इस मुकाबले में 2 विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे जहां उन्होंने मोमिनुल हक के साथ मिलकर काफी अच्छी बल्लेबाज़ी भी की है और उन्होंने बांग्लादेश को शुरुआत भी प्रदान की थी। दोनों मिलकर जिस तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे उसको देख कर लग रहा था कि दोनों बड़ी पारी खेल सकते है।
हालांकि रवि अश्विन ने 29वें ओवर की 5वीं गेंद पर नजमुल हुसैन शांतो को आउट कर भारत की तरफ मुकाबले का रूख मोड़ा था। नजमुल हुसैन का विकेट काफी मायनों में आप अलग और बदकिस्मत मान सकते हो क्योंकि अश्विन की गेंद उनके बैट और पैड के पास लगी थी जिसके बाद सिल्ली में खड़े फील्डर ने कैच पकड़ लिया था।
Pad first, finger raised ☝
— JioCinema (@JioCinema) September 27, 2024
Number 3 for #TeamIndia, courtesy R.Ashwin 🌪️#INDvBAN #JioCinemaSports #IDFCFirstBankTestSeries pic.twitter.com/LqkXW7HUmX
नजमुल हुसैन ने इसके लिए फिर रिव्यु की माँग की थी और रिव्यु में अल्ट्रा एज पर कुछ भी सुनाई नहीं दिया जिसका मतलब था गेंद उनके बल्ले से नहीं लगी है। हालांकि बॉल ट्रैकिंग से साफ़-साफ़ आउट करार दिए गए थे। उन्होंने इस रिव्यु को पूरे तरीके से बर्बाद किया है क्योंकि अगर उनके बल्ले का किनारा भी लगा था तो वें कैच आउट हो जाते।
READ MORE HERE :
Rishabh Pant ने दिखाया अपना गुस्सा, गलत खबर फैलाने वाले पर भड़के क्रिकेटर, देखें प्रतिक्रिया