बांग्लादेश के खिलाफ 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है। इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत 20 महीनो के लम्बे इंतज़ार के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर रहे है वहीं विराट कोहली को भी इस सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
विराट कोहली ने अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया था। आईसीसी टी विश्वकप 2024 में भारत को विश्व विजेता बनाने वाले जसप्रीत बुमराह भी उस टूर्नामेंट के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए एक्शन में नज़र आने वाले है।
इस स्क्वाड में कुछ नए सरप्राइज देखने को नहीं मिले है लेकिन श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी के स्क्वाड में शामिल नहीं होने के कारण काफी सवाल खड़े होर रहे है। दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी समय से रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं और इस बार भी उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए मौक़ा नहीं मिला है।
IND vs BAN: श्रेयस अय्यर इस कारण हुए स्क्वाड से बाहर
श्रेयस अय्यर के स्क्वाड में नहीं होने के कारण सभी को हैरानी हुई है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छी वापसी की हैं वहीं दलीप ट्रॉफी 2024 में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा है। हालाँकि पिछले कुछ समय में वो अपने प्रदर्शन में निरंतर नहीं रहे है और इसी कारण मौक़ा नहीं मिला है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें झटका लगा था जब उन्हें चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा था। वही मुंबई के डोमेस्टिक मुकाबलों के लिए उनकी अनुपलब्धता के कारण उन्हें बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की है जहाँ उन्होंने मुंबई को भी खिताब जिताया वहीँ आईपीएल में केकेआर को भी विजेता बनाया था।
IND vs BAN: मोहम्मद शमी की कब होगी वापसी
चीफ सेलेक्टर ने सन्देश दिए थे कि मोहम्मद शमी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। हालाँकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
READ MORE HERE:
Shubman Gill आज मना रहे हैं अपना 25वां जन्मदिन, देखिए शानदार करियर
भगवान गणेश जी के साथ Rohit Sharma की टी20 वर्ल्ड ट्रॉफी के साथ बनाई गई अद्भुत प्रतिमा