बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का घरेलू सत्र शुरू हो रहा है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर (गुरुवार) से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी है, ताकि अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सके। वहीं, बांग्लादेश की टीम भी रविवार (15 सितंबर) को चेन्नई पहुंच गई।
IND vs BAN चेपॉक: भारत के लिए खास मैदान
चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम भारतीय क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक मैदान है। 1952 में यहीं भारत ने इंग्लैंड को हराकर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की थी। इसके अलावा, 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ करुण नायर की 303* रनों की नाबाद पारी की बदौलत भारत ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 759/7 यहीं बनाया था।
1936 में रणजी ट्रॉफी के उद्घाटन मैच की मेजबानी भी इसी मैदान ने की थी, जब मद्रास और मैसूर की टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। 1986 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैदान पर एक रोमांचक टेस्ट मैच टाई हुआ था, जिसमें डीन जोन्स ने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा, नरेंद्र हिरवानी ने अपने डेब्यू टेस्ट में 16 विकेट लेकर एक यादगार प्रदर्शन किया था।
भारत-बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले: आमने-सामने
- कुल मैच: 13
- भारत जीता: 11
- बांग्लादेश जीता: 0
- ड्रॉ: 2
चेन्नई में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
- कुल मैच: 34
- भारत जीता: 15
- ड्रॉ: 7
- भारत हारा: 11
- टाई: 1
READ MORE HERE:
Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे
आरसीबी के साथ जुड़े KL RAHUL ! वायरल वीडियो ने आईपीएल के सबसे बड़े रहस्य को किया उजागर
IND vs BAN: इन 3 बंगलादेशी खिलाड़ियों के लिए हो सकता है अंतिम भारतीय टेस्ट दौरा