IND vs BAN Rohit Sharma Out Video: भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तीन तेज गेंदबाजों को चुना है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने चेन्नई में बादल छाए रहने पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गौरतलब है कि आखिरी बार किसी टीम ने चेपक में गेंदबाजी करने का फैसला 1982 में किया था। इसलिए शांतो 42 साल बाद इस मैदान पर ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन गए। उनके इस फैसले को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सही भी साबित कर दिया। क्योंकि वे पहली पारी में बिल्कुल फ्लॉप साबित हुए।
IND vs BAN Rohit Sharma Out Video
आपको बताते चलें कि हसन महमूद ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट किया। रोहित के बल्ले से किनारा लेकर चली गई गेंद। दरअसल हसन महमूद ने शानदार डिलीवरी से भारतीय कप्तान को आउट कर दिया। वह एक शानदार लेंथ बॉल थी, न तो फुल और न ही शॉर्ट और सीधे ऑफ स्टंप पर, यह गेंद कोण में आई लेकिन पिचिंग के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज को छोड़ गई। रोहित शर्मा ने गेंद को रोकने की कोशिश की लेकिन गेंद का बाहरी किनारा लग गया और बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरी स्लिप में अच्छा कैच लपका। जिसका वीडियो भी आप देश सकते हैं:-
Rohit Sharma missed well deserved century by 94 runs 😞
— ՏᎥ₫ 𝕩 (@_bad_boy17) September 19, 2024
Rohit Sharma dismissed for 6 runs.#IndVsBan #INDvBAN #RohitSharma𓃵 #RohitSharma pic.twitter.com/hWBBEVrh2l
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच में फ्लॉप प्रदर्शन करते हुए मात्र 06 रन बनाए। जिसके लिए उन्होंने 19 गेंदों का भी प्रयोग किया। दरअसल भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करने की अपनी योजना का खुलासा किया था और बताया कि प्रबंधन ने मैच के लिए तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। तभी से अंदेशा हो चुका था कि यह पिच तेज गेंदबाजों के लिए ठीक साबित होगी।
गौरतलब है कि टॉस के दौरान भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी टीम से कहा है कि वे अपनी क्षमता पर भरोसा करें, क्योंकि 10 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर, गुरुवार को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से होगी। नवंबर से शुरू होने वाली 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले भारत घरेलू मैदान पर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड का सामना 5 टेस्ट मैचों में करेगा। चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया था।
READ MORE HERE :
IND vs BAN 1st Test: भारत या बांग्लादेश, कौनसी टीम जीतेगी पहला टेस्ट मैच? ये रहा सबूत सहित जवाब
पंजाब किंग्स के हेड कोच बने Ricky Ponting, पद संभाले ही दूसरी टीमों के नाम दिया ये गंभीर संदेश!