Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly Reaction on Ashwin-Jadeja Partnership: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और पूर्व महान कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार (19 सितंबर 2024) को चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले टेस्ट में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाजी के बाद उनकी तारीफ की। पहले दिन भारत का शीर्ष क्रम ढहने के बाद एमए चिदंबरम स्टेडियम में अश्विन और जडेजा की 195 रन की साझेदारी ने टीम को मुश्किल से निकाला। जिसके कारण भारत इस मैच में मजबूत स्थिति में दिखाई दे रहा है।
Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly Reaction on Ashwin-Jadeja Partnership
सचिन तेंदुलकर ने इस साझेदारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर लिखा, “निराशा से वर्चस्व की ओर! आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की पारियों ने एक बार फिर भारत के लिए स्थिति बदल दी है। यह सर्वांगीण प्रतिभा अमूल्य है। शानदार साझेदारी लड़कों।”
From despair to domination! @ashwinravi99 and @imjadeja's knocks have turned the tide for India once again. This all-round brilliance is invaluable.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 19, 2024
Super partnership boys. 👏🏼#INDvBAN pic.twitter.com/eZNW6yOr8V
वहीं सौरव गांगुली ने पाकिस्तान को बीच में लाते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “रवि अश्विन और फिर रवींद्र जडेजा की सर्वोच्च क्रम की पारी.. न केवल रन बल्कि बल्लेबाज़ी की गुणवत्ता उच्च श्रेणी की थी.. एक बहुत अच्छे बांग्लादेशी सीम आक्रमण के खिलाफ.. कोई आश्चर्य नहीं कि उन्होंने पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया।”
Innings of highest order from Ravi Ashwin @ashwinravi99 and then by jadeja @imjadeja .. not just the runs but the quality of batsmanship was of high class ..against a very good bangladesh seam attack .. no wonder they beat pakistan in pakistan
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) September 19, 2024
आपको बताते चलें कि आज के मैच में आर अश्विन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया, 112 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए। जबकि रवींद्र जडेजा ने भी शानदार लचीलापन दिखाया, 117 गेंदों पर 86* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। उनकी साझेदारी ने न केवल भारत की पारी को पुनर्जीवित किया। बल्कि निराशाजनक शुरुआत के बाद घरेलू टीम को गति प्रदान की। इससे पहले दिन भारत का शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सभी सस्ते में आउट हो गए। स्थिति तब तक गंभीर लग रही थी जब तक यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत के बीच एक संक्षिप्त लेकिन महत्वपूर्ण साझेदारी ने कुछ राहत नहीं पहुंचाई।
उन्होंने भारत को 144 रनों तक पहुंचा दिया। लेकिन दोनों खिलाड़ी आउट हो गए। जिसके बाद आर अश्विन और रवींद्र जडेजा को कमान संभालनी पड़ी। इसके बाद अनुभवी जोड़ी ने खेल को बदलने वाला प्रदर्शन किया। उनकी साझेदारी ने न केवल भारत की पारी को संभाला। बल्कि बांग्लादेश की शुरुआती बढ़त को भी खत्म कर दिया। पहले दिन के अंत तक, भारत ने 339/6 का शानदार स्कोर बना लिया था, जिसमें अश्विन और जडेजा अभी भी क्रीज पर थे, जिससे दूसरे दिन और रन बनाने की उम्मीद जगी।
अन्य दिग्गजों इस साझेदारी पर दी प्रतिक्रिया
What a partnership between Ashwin and Jadeja. Ashwin getting his 6th test hundred is a very special achievement. @ashwinravi99 @imjadeja pic.twitter.com/brMQWyp9Cg
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 19, 2024
The batting depth India has at numbers 7 and 8 is truly a blessing. Just when the opposing team thinks they’ve taken out the top order, they’re met with the resilience of Jadeja and Ashwin. Outstanding fightback from both of them! #INDvBAN
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 19, 2024
That's Stumps on the opening Day of the Chennai Test! #TeamIndia slammed 163 runs in the final session, courtesy ton-up R Ashwin and Ravindra Jadeja 🔥 🔥
— BCCI (@BCCI) September 19, 2024
We will be back for Day 2 action tomorrow! ⌛️#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank
Scorecard - https://t.co/jV4wK7BgV2 pic.twitter.com/LdgKN746Xe
Bat or ball Ashwin-Jadeja is India's most-reliable partnership, they are the ones who make us so strong at home. pic.twitter.com/H6zPPzKttF
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 19, 2024
Stand up and applaud for one of the greatest all rounders from our soil
— DK (@DineshKarthik) September 19, 2024
Well done @ashwinravi99
Couldn’t be happier for you , bringing up his century in his home ground yet again #INDvBAN
READ MORE HERE :
R Ashwin और Ravindra Jadeja ने इस तरह से बचाई भारत की इज्जत, रोहित,गिल,कोहली सब हुए थे फ्लॉप
‘इसको आउट मत करना...’ Sarfaraz Khan ने लाइव मैच में Babar Azam की कर दी घोर बईज्जती! देखें वीडियो
R Ashwin के इस शानदार छक्के को देखकर फैंस की आँखें फटी रह गई, देखें रोमांचक वीडियो