भारत और बांग्लादेश के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के कहने पर पहले गेंदबाज़ी की थी और उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में सभी को इम्प्रेस किया था।

बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी और एक खराब शुरुआत के बाद वापसी करते हुए 224 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर लिया था। उन्होंने अपने 49.4 ओवर में 228 रन बनाए थे।

श्रेयस अय्यर का अहम विकेट गवाया

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी जहाँ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की थी। भारत ने रोहित शर्मा के रूप में 69 रन पहला विकेट गवाया था वहीं विराट कोहली 112 रनों पर आउट हुए थे।

इसे बाद स्कोरिंग रेट में भी धीमापन देखा गया था जहाँ चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए साझेदारी बनाने की कोशिश तो कि लेकिन वें इस मैच में ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे।

श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में 17 गेंदों में 15 रन बनाए थे। उन्होंने एक चौका लगाया था जिसके बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने एक धीमी गति की गेंद डाली थी जिसने श्रेयस अय्यर ने मिड ऑफ के ऊपर मारने का प्रयास किया था लेकिन वें मिड ऑन पर कैच आउट हो गए थे। उनके आउट होने के बाद अक्षर पटेल भी जल्दी आउट हो गए जिस कारण भारत के ऊपर दबाव आ गया हैं।

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ढेर हुए Mohammad Rizwan, अपनी टीम को मुश्किलों में छोड़कर लौटे पवेलियन

Champions Trophy में भारत और बांग्लादेश का प्रदर्शन: आंकड़ों की कहानी, जानिए किसका पलड़ा भारी

टीम इंडिया में 5 स्पिनर क्यों? कप्तान Rohit Sharma ने बताया Champions Trophy का प्लान; बड़ी वजह का किया खुलासा

Champions Trophy 2025: विवाद शुरू! नेटिज़ेंस ने पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में धोखाधड़ी का आरोप लगाया