Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है और टीम इंडिया ने इसे 3-0 से अपने नाम कर लिया है. हैदराबाद में खेले गए अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 133 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. हालाँकि, इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सभी का दिल जीत लिया है.
सूर्या ने इस मैच में टीम इंडिया के लिए पहले कप्तानी पारी खेली और फिर अपने व्यवहार से बांग्लादेशी फैंस का भी दिल जीता है. इस मैच में यादव ने बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद महमुदुल्लाह ने के साथ कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से बांग्लादेशी फैंस का भी उन्होंने दिल जीत लिया है और अब सूर्या का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Suryakumar Yadav ने जीता सबका दिल
दरअसल, पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद महमुदुल्लाह ने अब टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब वे बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में कभी भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इससे पहले ही वे टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब इस प्रारूप में भी खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.
ऐसे में हैदराबाद में खेला गया यह मैच उनके टी-20 करियर का आखिरी मैच था. इस मुकाबले में जब वे ऑउट होकर जा रहे थे, तो टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनकी पीठ थपथपाई और उनके शानदार करियर के लिए उन्हें बधाई दी. इसी के साथ सूर्या ने ऐसा करके बांग्लादेशी प्रशंसकों का भी दिल जीत लिया है. बता दें कि अपने अंतिम मैच में महमुदुल्लाह ने 2 ओवर में 26 रन देते हुए एक विकेट हासिल किया, जबकि बल्लेबाजी में 9 गेंदों पर मात्र 8 रन ही बना सके.
Mayank Yadav gets his second wicket 👌👌
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Mahmudullah departs for 8 as Riyan Parag takes a composed catch in the deep
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/cRlWTFLRVS
महमुदुल्लाह का टी-20 करियर
अगर इस खिलाड़ी की बात करें तो वे बांग्लादेश के लिए इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. बांग्लादेश के लिए इस खिलाड़ी ने 140 टी-20 मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2435 रन निकले हैं, जबकि उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए योगदान दिया है और इस 140 मैचों के दौरान उनके नाम पर 40 विकेट दर्ज हैं।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव