Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया और तेजी से रन बनाए। इसी कड़ी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की खूब कुटाई की और उन्होंने अपने अंदाज में मैदान के चारों तरफ रन बनाए और शॉट्स खेले। इस मैच में सूर्या के आगे बांग्लादेशी गेंदबाज बेबस नजर आए और सूर्या उनके खिलाड़ी आसानी से बैटिंग करते हुए नजर आए।
इस मैच में संजू सैमसन ने शतकीय पारी खेली और 111 रन बनाए। हालांकि, सूर्या अपना शतक पूरा करने से चूक गए और 75 रन बनाकर आउट हो गए। यादव की बल्लेबाजी से बंगलदेश के गेंदबाज भी हैरान नजर आए और सूर्या बस उनकी पिटाई करते रहे।
Suryakumar Yadav ने खेली 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी
इस मुकाबले में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा के रूप में अपना पहला विकेट मात्र 23 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था। हालांकि, इसके बाद कप्तान सूर्या और संजू ने मिलकर मोर्चा संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी और बड़े शॉट्स खेलने शुरू कर दिए।
सूर्या ने इस मुकाबले में 35 गेंदों का सामना करते हुए 75 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले। 34 वर्षीय खिलाड़ी के टी20 करियर की यह 21वाँ अर्धशतक है और इसके अलावा उन्होंने 4 शतक भी लगाए हैं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे अधिक है।
इस मैच में सूर्या ने संजू के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की। भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में यह तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
READ MORE HERE :
इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स
PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव