IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम का आने वाले समय में शेड्यूल काफी विजी रहने वाला है। टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में खेलने में व्यस्त हैं और इसके बाद वे इंग्लैंड दौरे पर जाने वाले हैं, जहां पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है।

इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने फुल शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस दौरे की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है, जहां पर पहला वनडे मैच मीरपुर में खेला जाना है। ऐसे में हम यहां पर वनडे और टी-20 दोनों टीमों के संभावित स्क्वाड पर नजर डालने वाले हैं ।

IND vs BAN: वनडे में रोहित शर्मा होंगे कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और भारतीय कप्तान ने आगे खेलने का फैसला किया ।

IND vs BAN
IND vs BAN

ऐसे में जब वे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत दिला चुके हैं, तो वही टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा टीम में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस राहुल और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

IND vs BAN: टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार होंगे कप्तान

अगर ची-20 सीरीज की बात करें तो यहां पर सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। सूर्या के अलावा अभिषेक शर्मा यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को भी मौका दिया जा सकता है।

IND vs BAN: वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रवि विश्नोई।

IND vs BAN: टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रमदीप सिंह, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि विश्नोई, वरूण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर।

Read More :

नो बॉल, नॉट आउट और फिर स्टंपिंग। । । बचते-बचते आखिर फंस ही गए Ayush Badoni, MS Dhoni के 'मास्टरप्लान' ने 5 गेंदों में किया खेल खत्म

रेड छोड़कर ग्रीन जर्सी में क्यों उतरी RCB टीम? जानिए इसके पीछे की दिलचस्प कहानी और कैसा है रिकॉर्ड

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।