IND vs BAN Virat Kohli Rohit Sharma Arrives in Chennai: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई पहुंच चुके हैं। विराट ने लंदन से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान भरी थी, क्योंकि भारतीय टीम बड़े घरेलू टेस्ट सीजन के लिए फिर से तैयार होगी। वहीं रोहित शर्मा मुंबई से चेन्नई पहुंचे। विराट कोहली शुक्रवार (13 सितंबर 2024) को तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं रोहित शर्मा की टाइमिंग भी कुछ ऐसी ही रही। दोनों खिलाड़ियों का चेन्नई में जबरदस्त स्वागत भी हुआ। जिसको आप वीडियो में देख भी सकते हैं।
IND vs BAN Virat Kohli Rohit Sharma Arrives in Chennai Full Video
The Aura of King Kohli 👑❤️#ViratKohli pic.twitter.com/SfIAkkuWTU
— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) September 13, 2024
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से एक महीने के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय कर्तव्यों के लिए वापस आएंगे। उन्होंने 29 जून 2024 को बारबाडोस में भारत द्वारा टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। भारत के श्रीलंका दौरे पर वनडे क्रिकेट में वापसी करने पर कोहली अपने बल्ले से प्रभावित नहीं कर सके। हालांकि वह बहुप्रतीक्षित टेस्ट सत्र में भारतीय टीम के लिए योगदान देने के लिए उत्सुक होंगे।
वहीं आपको जानकारी देते चलें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी चेन्नई पहुंच चुके हैं। जिन्होंने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद अपने अंतर्राष्ट्रीय T20 करियर से संन्यास की घोषणा की थी। उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाकर फैंस को हैरान कर दिया। इसके बाद वह अब टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं, बांग्लादेश के खिलाफ उनसे टीम को बहुत ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।
गौरतलब है कि भारतीय टीम चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में प्री-सीरीज कैंप लगाएगी और अपनी लय में लौटना चाहेगी। वहीं अवगत करवाते चलें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।