Virat Kohli completed 12000 runs at home soil । Virat Kohli equals Sachin Tendulkar records: वरिष्ठ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने घरेलू मैदान पर 12,000 रन पूरे किए। चेन्नई में पहले टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए, विराट कोहली (Virat Kohli) यह उपलब्धि हासिल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले केवल महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ही क्रिकेट इतिहास में यह कारनामा किया है। पूर्व भारतीय कप्तान ने मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
Virat Kohli completed 12000 runs at home soil । Virat Kohli equals Sachin Tendulkar records
King Kohli’s castle just got mightier with another milestone! 👑🏠
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 20, 2024
VK has now amassed 1️⃣2️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣ runs at home, crafting epic tales one inning at a time. ❤️🔥#PlayBold #INDvBAN #TeamIndia pic.twitter.com/lnyiGyAPgr
आपको बताते चलें कि विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने 219वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की। कोहली के 12,000+ रन 58.84 की औसत से आए हैं और इसमें 38 शतक और 59 अर्द्धशतक शामिल हैं। इसकी तुलना में महान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 258 मैचों में 50.32 की औसत से 14,192 रन बनाकर संन्यास लिया था। सचिन के नाम भारतीय परिस्थितियों में 42 शतक और 70 अर्द्धशतक दर्ज हैं। विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर घरेलू मैदान पर दबदबा बनाने वाले दो बेहतरीन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। मौजूदा भारतीय क्रिकेटरों में रोहित शर्मा कोहली से करीब साढ़े तीन हजार रन दूर हैं।
गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli), जो वर्तमान में 35 वर्ष के हैं। उनके 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने की उम्मीद है। बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद बल्लेबाज ने टी20आई प्रारूप को छोड़ दिया। बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 सीजन के दौरान भी अच्छी फॉर्म में था और इसके बाद उसे घरेलू मैदान पर 4 और टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। इससे पहले कि भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाए।
READ MORE HERE :
Jasprit Bumrah ने रचा इतिहास, 400 टेस्ट विकेट लेकर इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे
Yuzvendra Chahal ने काउंटी चैंपियनशिप को कहा अलविदा, जानिए कैसा रहा उनक करियर और रिकॉर्ड्स