भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाने वाला है। बांग्लादेश इस सीरीज में पाकिस्तान को पाकिस्तान में पहली बार सीरीज में हराकर भारत आई है जिस कारण उनका आत्मविश्वास काफी ज्यादा है। ये टेस्ट सीरीज काफी मायनों में अहम है।
भारत लम्बे ब्रेक के बाद इस टेस्ट सीरीज से अपने टेस्ट सीजन की शुरुआत कर रही है। भारत को इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। ये सारी ही सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मायने में काफी अहम है।
IND vs BAN: कैसा है अभी अंक तालिका का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हिसाब से काफी अहम है। भारतीय टीम पहले से ही अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है वहीं पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर आ पहुंची है।
इस वक़्त अंक तालिका के बारे में बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम ने 9 मुकाबले खेले है जिसमे उन्होंने 6 मैच जीते है। उनके नाम 68.52 प्रतिशत अंक है जिस कारण वो पहेल पायदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 12 में से 8 मुकाबले जीते है और 62.50 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।
न्यूजीलैंड की टीम 50 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे, बांग्लादेश 45.83 प्रतिशत अंक के साथ चौथे, श्रीलंका 42.86 प्रतिशत अंक के साथ 5वें, इंग्लैंड 42.19 प्रतिशत अंक के साथ छठे, साउथ अफ्रीका 38.89 प्रतिशत अंक के साथ 7वें, पाकिस्तान 19.05 प्रतिशत अंक के साथ 8वें और वेस्ट इंडीज 18.52 प्रतिशत अंक के साथ 9वें पायदान पर मौजूद है।
भारतीय टीम लगातार तीसरा फाइनल खेल सकती है
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बार भी भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का काफी अच्छा मौक़ा है। भारतीय टीम अगर बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतती है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं गवाती है तो भारतीय टीम लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल सकती है।
READ MORE HERE:
कमेंटेटरों को कितनी मिलती है सैलरी, खुद Aakash Chopra ने किया बड़ा खुलासा
Yashasvi Jaiswal या Shubman Gill ? दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किसे चुना अगला सुपरस्टार!
Sangram Singh EXCLUSIVE Interview: पहलवान ने किए कई बड़े खुलासे