भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले मुकाबले 4 विकेट से हराकर इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया हैं। इस मैच में भारतीय टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत के सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल से इम्प्रेस किया हैं। आर्टिकल में हम इस मैच के टॉप 5 प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
1. शुभमन गिल
भारतीय टीम के नए उपकप्तान शुभमन गिल ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की हैं जहाँ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में पहला अर्धशतक जड़ा हैं। इस मैच में उन्होंने 96 गेंदों में 87 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाए थे और भारत की पारी को आगे लेकर गए थे।
2. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में दुसरा नाम श्रेयस अय्यर का है जिन्होंने भारत की खराब शरूआत को संभाला था और पारी को आगे लेकर गए थे। भारत ने 19 पर 2 विकेट गवा दिए थे लेकिन 4 नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए श्रेयस अय्यर ने संभल कर बल्लेबाज़ी की थी।
3. रविंद्र जडेजा
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी की थी और भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने काफी अच्छी गेंदबाज़ी की थी। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए अपने 9 ओवर के स्पेल में 26 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए थे।
4. अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने इस मुकाबले में अपने ऑल राउंड प्रदर्शन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इस मुकाबले में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए मिडल आर्डर में बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने 52 रन भी बनाए थे वहीं गेंदबाज़ी करते हुए सधी हुई बोलिंग करते हुए 1 विकेट भी चटकाया था।
5. हर्षित राणा
हर्षित राणा ने इस मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू किया था और शुरुआत खराब होने के बाद उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। उन्होंने इस मुकाबले में सिर्फ 7 ओवर डाले थे जहाँ उन्होंने 3 विकेट चटकाया था।
Read More Here:
किन देशो के खिलाफ कैसी है Virat Kohli की वनडे औसत, देखें लिस्ट!
किस भारतीय खिलाड़ी ने T20 Cricket की एक पारी में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, देखें लिस्ट!