भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम नागपुर के मैदान में पहला वनडे मुकाबला खेल रही हैं। टी20 सीरीज में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड इस सीरीज में वापसी करने का प्रयास करने वाली हैं। टी20 सीरीज में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने निराश किया था लेकिन उनके कप्तान जोस बटलर ने अपनी बल्लेबाज़ी से उम्मीद जगाई थी।
भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था जहाँ उनकी शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वापसी करवा कर इंग्लैंड को बैकफूट पर ढकेल दिया था।
जोस बटलर ने जड़ा अर्धशतक
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने ताबड़तोड़ शरूआत की थी जहाँ इस मुकाबले में दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ ने मिलकर पहले विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की थी। हालाँकि इसके बाद उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट गवा दिए थे। इंग्लैंड ने इसके बाद मात्र 2 के लिए 3 विकेट गवा दिए थे।
3 विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर बल्लेबाज़ी करने के लिए आए थे और उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए इस मुकाबले में अपना अर्धशतक जड़ा हैं। जोस बटलर ने वनडे क्रिकेट में भारत में आज पहली बार अर्धशतक जड़ा है जहाँ अब उनके नाम वनडे क्रिकेट में 9 देशो में अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं।
अक्षर पटेल ने चटकाया बटलर का विकेट
इस मुकाबले के 33वें ओवर की छठी गेंद पर अक्षर पटेल ने एक तेज़ गेंद डालने का प्रयास किया था लेकिन वें गेंद शॉट लेंथ पर पिच हो गई थी जिसके बाद जोस बटलर ने इसे पूल करने का प्रयास किया था। हालाँकि गेंद में ज्यादा उछाल नहीं होने के बाद गेंद ने बटलर के बल्ले का किनारा लिया था जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने शोर्ट फाइन पर कैच लपक लिया था।
Read More Here: