भारत और इंग्लैंड के बीच नागपूर के मैदान में 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों ने लंबे समय के बाद वापसी की है जहाँ सभी मिलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में लग गए हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज़ 19 फ़रवरी से होने वाला है और इस टूर्नामेंट को शुरू होने में अभी काफी कम समय रह गया हैं। इस सीरीज में भारतीय टीम अपने गेंदबाज़ी को तैयार करने की कोशिश करेगी क्योंकि भारत की तेज़ गेंदबाज़ी क्रम अभी पूरे तरीके से तैयार नहीं हैं।
मोहम्मद शमी की वापसी
भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी को आईसीसी वनडे विश्वकप 2023 में चोट का सामना करना पड़ा था जिसके बाद उन्होंने 1 साल से ज्यादा क्रिकेट को मिस किया था। इंग्लैंड के खिला इसी टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई थी और उन्होंने 2 मुकाबले खेले थे।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वें वापसी कर रहे हैं जहाँ इस मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को काफी इम्प्रेस किया हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने ब्रायडन कार्स को आउट कर 443 दिनों के बाद वनडे क्रिकेट में विकेट चटकाया हैं।
CASTLED! ⚡#MohammedShami cleans up #BrydonCarse and England are in deep trouble now! 🤜🏻🤛🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 6, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar ➡️ https://t.co/gzTQA0IDnU#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 LIVE NOW on Disney+ Hotstar, Star Sports 2, Star Sports 3, Sports 18 1 & Colors Cineplex! pic.twitter.com/kNeRIc6bXW
इंग्लैंड की हालत खराब
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबड़तोड़ शुरुआत की थी क्योंकि दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए 75 रन बना दिए थे जिसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी कोलैप्स कर गई थी। वें लगातार अंतराल पर विकेट गवा रहे थे।
हालाँकि इंग्लैंड ने लगातार विकेट गवाए और वें एक छोटे स्कोर की तरफ बढ़ रहे है क्योंकि भारत गेंदबाजों ने लगातार विकेट गवाए थे। इस खबर के लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 44 ओवर की समाप्ति तक 8 विकेट गवाकर 236 रन बना लिए हैं।
Read More Here: