IND vs ENG 1st ODI Match: टीम इंडिया इंग्लैंड द्वारा मिले 249 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। खराब शुरुआत के बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला। अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। दाएं हाथ के बैटर शुरुआत से ही इंग्लिश गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। उन्होंने जोफ्रा आर्चर जोकि इंग्लैंड के गेंदबाजी डिपार्टमेंट का नेतृत्व कर रहे थे, उनकी जमकर पिटाई की। इस दौरान श्रेयस ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
IND vs ENG 1st ODI Match: श्रेयस अय्यर ने ठोका तूफानी अर्धशतक
30 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए महज 30 गेंदों पर अपना 19वां अर्धशतक लगाया। वहीं आउट होने से पूर्व इस खिलाड़ी ने केवल 36 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 59 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 163.88 का रहा।
अपनी पारी की शुरुआत में ही श्रेयस ने जोफ्रा आर्चर के एक ही ओवर में 2 गगनचुंबी छक्के लगाकर अपनी मंशा जाहिर कर दी। इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज के सामने वह मुश्किल में नहीं दिखे। जहां एक तरफ टीम इंडिया के अन्य बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे श्रेयस अय्यर ने खुलकर शॉट खेले, जिस वजह से दूसरे छोड़ पर खड़े शुभमन गिल अपना समय लेने में कामयाब रहें। जैकब बेथेल की एक सीधी गेंद पर स्वीप लगाने के प्रयास में अय्यर एलबीडब्लू आउट हुए।
9 x 4⃣
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
2 x 6⃣
Recap Shreyas Iyer's counter-attacking 59-run knock off just 36 deliveries in the chase 🔥
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @ShreyasIyer15 https://t.co/m2HdJIhioL
Read More Here: