IND vs ENG 1st T20: कोलकाता में स्थित इडेन गार्डेंस के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आमने-सामने थी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पूरे दबदबे के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड द्वारा मिले 133 रनों के लक्ष्य को मेजबान भारत ने 13वें ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कई सारे रोमांचक वाकये हुए, आगे इस आर्टिकल में हम इसकी विस्तार से चर्चा करने वाले हैं।

IND vs ENG 1st T20: ऐसा रहा मैच का हाईलाइट

पहले टी20 में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इंग्लैंड की पारी:

  • अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर फिल सॉल्ट (0) को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों लपकवाकर भारत को पहली सफलता दिलाई।
  • दूसरे ओवर में हार्दिक पांड्या को जॉस बटलर ने दो चौके जड़े।
  • अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर बेन डकेट को 4 रन के स्कोर पर चलता किया। इसी के साथ बाएं हाथ के पेसर टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे अधिक (97) विकेट लेने वाले बॉलर बन गए।
  • जॉस बटलर ने हार्दिक पांड्या के दूसरे ओवर में भी लगातार 4 चौके लगाए।
  • अक्षर पटेल के पहले ओवर में हैरी ब्रूक और जॉस बटलर ने मिलकर 2 छक्के जड़े।
  • पारी के 8वें ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने तीसरी और पांचवी गेंद पर हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड कर दिया।
  • जॉस बटलर ने रवि बिश्नोई के पहले ओवर में 2 चौके जड़े।
  • अक्षर पटेल ने दो लगातार ओवरों में जेमी ओवर्टन और गस एटकिंसन को पवेलियन भेजा।
  • वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 17वें ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर रहे जॉस बटलर को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच करवाया। बटलर ने 44 गेंदों पर 68 रन बनाए।
  • 20 ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर मार्क वुड रन आउट हो गए।
  • इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 132 का स्कोर बोर्ड पर लगाया।

टीम इंडिया की पारी:

  • संजू सैमसन ने पारी के दूसरे ओवर में गस एटकिंसन की 6 गेंदों पर 22 रन ठोके। इसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल था।
  • अभिषेक शर्मा ने जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में एक चौक और एक छक्का लगाया।
  • पांचवे ओवर में जोफ्रा आर्चर ने संजू सैमसन (26) और सूर्यकुमार यादव (0) को 4 गेंदों के भीतर पवेलियन भेजा।
  • मार्क वुड के दूसरे ओवर में अभिषेक शर्मा ने दो छक्के और एक चौका जड़ा।
  • अभिषेक शर्मा ने आदिल रशिद के पहले ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया।
  • अभिषेक शर्मा ने महज 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने के मामले में वह दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले युवराज सिंह हैं, जिन्होंने 12 गेंदों पर ये कारनामा किया था।
  • आदिल रशिद ने अभिषेक शर्मा को हैरी ब्रूक के हाथों कैच करवाकर उनकी पारी का अंत किया। बाएं हाथ के बैटर ने आउट होने से पहले 34 बॉल पर 79 रन ठोके।
  • 12वें ओवर की पांचवी बॉल पर तिलक वर्मा ने चौका लगाकर भारत को 7 विकेटों से जीत दिलाई।

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त