IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड पहले टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने है। कोलकाता के इडेन गार्डेंस पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी। मेजबान टीम की प्लेइंग इलेवन की अगर बात करें तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में दो पावर हिटर एकादश में शामिल हैं। पहले बॉलिंग करने के पीछे सूर्या का क्या माइंडसेट था, आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे।

IND vs ENG 1st T20: मोहम्मद शमी पहले टी20 से बाहर

पहले टी20 के लिए जो टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, उसमें मोहम्मद शमी का नाम शामिल नहीं है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह अभी चोट से रिकवर हो रहे हैं, इसलिए टीम मैनेजमेंट ने एहतियात के तौर पर उन्हें बेंच पर बिठाया है। इसके अलावा युवा पेसर हर्षित राणा और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं।

भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह के रूप में केवल एक ही विशेषज्ञ पेसर मौजूद है। वहीं रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी और अक्षर पटेल तीन स्पिनर इस अंतिम-11 का हिस्सा हैं। कैप्टन सूर्यकुमार ने टॉस जीतकर पहले इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाने के फैसले पर कहा,

"हम पहले गेंदबाजी इसलिए करना चाहेंगे क्योंकि विकेट चिपचिपा लग रहा है, बाद में ओस पड़ेगी। यह बाद में और भारी हो जाएगा. लड़के अद्भुत खेल रहे हैं। इस श्रृंखला को देखते हुए तैयारियां अच्छी रही हैं। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। 11 चुनना एक अच्छा सिरदर्द है, हम अपनी ताकत पर कायम रहना चाहते हैं।"

पहले टी20 में भारत का अंतिम-11 इस प्रकार है:

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह व वरुण चक्रवर्ती।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

दुनिया के सामने झूठे साबित हुए Shreyas Iyer, KKR को लेकर दावे की खुल गई पोल; जानें असली सच

Mohammed Shami ने अपनी चोट पर किया बड़ा खुलासा, कहा ‘दौड़ते हुए भी डर लगता...’

IND vs ENG: इन भारतीय गेंदबाजों के सामने दिवाली का फुस्स पटाखा साबित होंगे इंग्लैंड के धुरंधर बल्लेबाज, आंकड़े देख नहीं होगा यकीन

IND vs ENG: कोलकाता में टीम इंडिया की हो जाती है बोलती बंद, इंग्लैंड के खिलाफ हर बार मिली है शिकस्त