Table of Contents
IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2025 के तुरंत बाद इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली हैं। इस दौरे पर दोनों ही टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली हैं। 20 जून से शुरू हो रही ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल की पहली सीरीज हैं।
इस टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG) के लिए गौतम गंभीर ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है और वें बेहतरीन प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने के लिए सभी खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे है और आईपीएल में लगे हुए हैं लेकिन कुछ 2 ऐसे खिलाड़ी है जिन्हें इस सीरीज में मौक़ा नहीं मिलेगा।
IND vs ENG: इस टेस्ट सीरीज से ड्रॉप होंगे ये 2 खिलाड़ी:
इस टेस्ट श्रृंखला के लिए जिन 2 खिलाड़ियों के ड्रॉप होने के बारे में बात हो रही है वें भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी च्तेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले काफी वक़्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस बात कर रहे हैं कि उनकी वापसी होनी चाहिए लेकिन गौतम गंभीर के नेतृत्व में बनने वाली ये टीम में उनकी वापसी काफी मुश्किल नजर आ रही हैं।
IND vs ENG: 2023 में खेला था अंतिम टेस्ट:
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मुकाबले 2023 में खेला था। अजिंक्य रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं।
चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भी अपना अंतिम टेस्ट मुकाबला 2023 में ही खेला था जहाँ उनके करियर के बारे में बात की जाए तो 103 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं।
IND vs ENG: युवा खिलाड़ियों को मौक़ा
इस टेस्ट सीरीज में गौतम गंभीर युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। यशस्वी जायसवाल ने पहले ही अपनी जगह टीम में पक्की कर ली हैं वहीं इस सीरीज में देवदत्त पडिकल, साईं सुदर्शन और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।