भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज का दुसरा मुकाबला कटक में खेला गया था। इस मुकाबले में भी इंग्लैंड का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है जहां इस दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा हैं। भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड ने वनडे सीरीज भी गवाया हैं।
इस मुकाबले में इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन अंत में जाकर उनकी बल्लेबाज़ी ने कोलैप्स कर दिया था। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले को गवाने के बाद भारतीय टीम ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली हैं। वहीं इसके बाद जोस बटलर भी निराश नज़र आ रहे हैं।
जोस बटलर थे निराश
इस मुकाबले में हार के बाद जोस बटलर भी थोड़े निराश नज़र आ रहे हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा “मुझे लगता है कि हमने बहुत कुछ अच्छा किया, हम बल्ले से अच्छी स्थिति में आ गए। हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत थी जो आगे बढ़कर हमें 350 के स्कोर तक ले जाए। रोहित को श्रेय जाता है, उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी की, वे पिछले कुछ सालों से वनडे क्रिकेट में इसी तरह की बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा “हम बोर्ड पर रन बनाना चाहते थे, लेकिन यह आगे बढ़ गया और विपक्षी टीम ने अच्छा खेला। हमने पावरप्ले में शानदार खेल दिखाया, हमें किसी ऐसे खिलाड़ी की ज़रूरत थी जो आगे बढ़े और 330-350 के आसपास का स्कोर बचाव योग्य होता। बस सही दिशा में कदम बढ़ाते रहें, नतीजे नहीं मिले हैं लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना चाहिए और सकारात्मक रहना चाहिए।”
कैसा रहा मुकाबले का हाल
इस मैच के बारे में बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 304 रन बनाए थे जहां जो रूट ने 69 रन बनाए थे। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए थे। वहीं रोहित शर्मा की शतक की मदद से भारत ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।
Read More Here: