भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में एक महत्वपूर्ण घटना घटी, जिसने खेल के परिणाम पर गहरा प्रभाव डाला। यह घटना भारतीय पारी के दौरान 37वें ओवर में हुई, जब श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर थे।
अक्षर पटेल ने शॉर्ट मिड-विकेट के बाईं ओर गेंद को फ्लिक किया। रन लेना जोखिम भरा था, इसलिए अक्षर ने इंतजार किया, लेकिन श्रेयस अय्यर बिना सहमति के रन के लिए दौड़ पड़े। फील्डर ने गेंद को एकत्र किया, गेंदबाज को थ्रो किया, और दोनों ने मिलकर आसानी से रन आउट पूरा किया। इससे पहले भी इन दोनों बल्लेबाजों के बीच एक बार भ्रम की स्थिति बनी थी, लेकिन इस बार यह टीम के लिए महंगा साबित हुआ।
इस रन आउट ने भारतीय पारी की लय को प्रभावित किया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 119 रनों की पारी और शुभमन गिल के 60 रनों की बदौलत भारत ने 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।
कैसा रहा मुकाबले के हाल
इस मैच के बारे में बात की जाए तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने 50 ओवर भी नहीं खेले और वें 304 रनों पर ही सिमट गए थे। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सर्वाधिक 69 रनों की पारी खेली थी वहीं भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी थी जहाँ पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई थी। अंत में जाकार भारतीय टीम ने विकेट गवाए थे लेकिन भारत ने आसानी से 4 विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया था।
Read More Here: