भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मुकाबलों की वनडे श्रृंखला खेली जा रही हैं। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी जीत अपने नाम कर इस सीरीज में शानदार आगाज़ किया था लेकिन इसके बावजूद भारत दूसरे मुकाबले में कुछ बदलाव करते हुए नज़र आ सकती हैं।
टॉप आर्डर में होंगे बड़े बदलाव
इस मुकाबले में भारतीय टीम टॉप आर्डर में बदलाव करने वाली है क्योंकि विराट कोहली इस मैच के लिए फिट हो जाएंगे। यशस्वी जायसवाल को इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है जहां रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आने वाले हैं।
मिडल आर्डर में किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौक़ा?
इस मुकाबले में भारतीय टीम श्रेयस अय्यर को वापिस मौक़ा देने वाली हैं। पिछले मुकाबले में उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को इम्प्रेस किया था वहीं के एल राहुल के रूप में भारतीय टीम एक और मुकाबले में विकेटकीपर के रूप में मौक़ा दे सकती हैं। वहीं हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम में ऑल राउंडर की भूमिका निभाते हुए नज़र आएँगे।
क्या गेंदबाज़ी यूनिट में होंगे बदलाव?
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में कुलदीप यादव का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं था जहाँ इसी कारण भारत इस मुकाबले में फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती को मौक़ा डे सकते हैं। वहीं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अर्शदीप सिंह को स्क्वाड में शामिल किया गया है और इसी कारण उन्हें अभ्यास के लिए इस मैच में खेलने का मौक़ा डे सकती हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह/हर्षित राणा
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।