भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला कटक में मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए फॉर्म में वापसी की हैं।
इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और लंबे इंतज़ार के बाद शतक जड़ा हैं। रोहित शर्मा की इस पारी की काफी तारीफ हो रही है और लोगो का मानना है कि उन्होंने अब अपने पुराने फॉर्म में वापसी कर ली है जिसका सभी को इंतज़ार था।
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक
भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से उनके कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई जहाँ उन्होंने इस मुकाबले में शतक जड़ा हैं।
पिछले काफी मुकाबलों से उनके फॉर्म के ऊपर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन इस मुकाबले की अपनी पारी से उन्होंने सभी का मुंह बंद कर दिया हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 90 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली है जिसमे उन्होंने 12 चौके और 7 छक्कें जड़े थे। उनकी इस पारी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही हैं।
रोहित शर्मा का फॉर्म में आना बेहद जरुरी
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में लग गई है जहाँ इस टूर्नामेंट का आगाज़ 19 फरवरी से होने वाला हैं। रोहित शर्मा के ऊपर भारतीय टीम निर्भर करती है और अगर वें भी फॉर्म में आ जाते है तो भारतीय टीम का बल्लेबाज़ी क्रम और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगा।
Read More Here: