इंग्लैंड इस वक़्त भारत के दौरे पर आई हैं जहाँ दोनों ही टीमों के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में खेला जा रहा हैं। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक औसतन स्कोर खड़ा किया था। हालाँकि इंग्लैंड के दिए हुए 171 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम को आसान नज़र आ रहा था लेकिन इस मुकाबलें में इंग्लैंड ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ओ शांत रखा था। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में भारतीय टॉप आर्डर को चलता कर दिया था।

भारतीय टॉप आर्डर हुआ फ्लॉप

इस मुकाबलें में भारतीय टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन भारतीय टीम की शरूआत अच्छी नहीं हुई थी और इसी कारण भारत के ऊपर शुरुआत से ही दबाब आने लग गया था। इस मुकाबलें में भारतीय टीम का टॉप आर्डर पूरे तरीके से फ्लॉप हो गया हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबलें में भारत की तरफ से संजू सैमसन ने 3 रन बनाकार पहला विकेट गवाया वहीं उसके बाद अभिषेक शर्मा ने 24 रन की पारी खेली लेकिन उनके आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने 14 और तिलक वर्मा ने 18 रन बनाकार अपना विकेट गवा दिया था। भारतीय टीम ने 68 के स्कोर पर अपने 4 विकेट गवा दिए थे।

वरुण चक्रवर्ती ने रचा इतिहास

इस मुकाबलें में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी की थी और पहले गेंदबाज़ी करते हुए वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया हैं। इस मैच में वरुण ने अपने करियर का दुसरा 5 विकेट हॉल चटकाया हैं। वें इंग्लैंड और भारत के बीच टी20 सीरीज में 10 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज़ बने हैं।


READ MORE HERE :

Ravichandran Ashwin को मिलेगा सर्वोच्च नागरिक का सम्मान, इन दिग्गजों को मिला पुरस्कार

Babar Azam का फ्लॉप शो जारी, घरेलू पिचों पर भी नहीं बन रहे रन

एक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Saim Ayub का करियर दांव पर नहीं लगाएगा पीसीबी! जानिए क्या है पूरा मामला?

ICC Champions Trophy: 25 दिन पहले भी तैयार नहीं है पाकिस्तान के स्टेडियम, बेज्ज़ती करवा रहा हैं पीसीबी!