Ind vs Eng 4th T20 Possible Playing XI Pitch Report Weather Update Head to Head Record Pune India vs England: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इस पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया अभी 2-1 से आगे चल रही है। एक तरफ चौथे मैच में इंग्लैंड जीत दर्ज कर सीरीज में 2-2 की बराबरी करना चाहेगा, दूसरी ओर भारत चौथा मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त प्राप्त करना चाहेगा। याद दिला दें कि राजकोट में भारत की बैटिंग लाइन-अप धराशाई हो गई थी। यहां आइए जानते हैं कि पुणे में पिच का हाल कैसा रहेगा और इस मैदान पर भारत-इंग्लैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?

Ind vs Eng 4th T20 Possible Playing XI Pitch Report Weather Update Head to Head Record Pune India vs England

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर दोनों देशों के बीच अब तक केवल एक ही टी20 मैच खेला गया है। दिसंबर 2012 में खेले गए उस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। कुल हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक खेले गए 27 टी20 मैचों में भारत ने 15 और इंग्लैंड ने 12 टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। पुणे में भारत ने अब तक कुल चार टी20 मैच खेले हैं, जिनमें उसका जीत-हार रिकॉर्ड 2-2 का है।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टी20 पिच रिपोर्ट- IND vs ENG 4th T20 Pitch Report

पुणे की पिच को स्पिन गेंदबाजी के अनुरूप माना जाता है, लेकिन यहां नई गेंद से फास्ट बॉलर भी काफी प्रभावी साबित होते रहे हैं। काली मिट्टी से तैयार हुई पिच शुरुआत में बल्लेबाजी करना भी काफी हद तक आसान होता है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी प्रभावी रहने लगती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है।

मौसम का हाल- IND vs ENG 4th T20 Weather Report

मौसम बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर अनुसार 31 जनवरी को पुणे में आसमान सुबह से लेकर रात तक साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और दिन का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: IND vs ENG 4th T20 Playing XI

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Athiya Shetty और के एल राहुल जल्दी बनने वाले हैं माता-पिता, शेयर की सोशल मीडिया पर तस्वीर!