मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इसके तुरंत बाद जून महीने में भारत को इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। आईपीएल (IPL) के समापन के बाद तुरंत ही इसके लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी को मौका मिलता नजर आ रहा है, जिसने पिछले 7 साल से कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और अचानक टीम इंडिया में एंट्री मिलेगी।

IPL: इस खिलाड़ी की होगी टेस्ट फॉर्मेट में वापसी

IPL

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हार्दिक पांड्या है जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच नहीं खेला है और आईपीएल (IPL) के बाद जो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को रवाना होना है। उसके लिए मैनेजमेंट ने अभी से ही खिलाड़ियों का चयन करना शुरू कर दिया है, लेकिन हार्दिक इस बार भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इससे पहले जब बॉर्डर गावस्कर ट्राफी खेली गई थी, तो उसमें भी हार्दिक टीम इंडिया से बाहर थे और इंग्लैंड दौरे पर भी वह मौजूद नहीं रहेंगे। आपको बता दे कि फिटनेस के कारण लाल गेंद क्रिकेट से हार्दिक पांड्या लगातार दूर चल रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि लगातार चोटिल होने के कारण उन्हें टी-20 और वनडे फॉर्मेट से भी दूर रहना पड़ता है।

टेस्ट में ऐसे है आंकड़े

हार्दिक पांड्या के अगर टेस्ट करियर पर एक नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने कुल 11 टेस्ट मैच में 532 रन बनाने का काम किया है और गेंदबाजी में 17 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए हैं। हार्दिक ने एक शतक और चार अर्धशतक भी इस फॉर्मेट में लगाया है। आखरी बार इस खिलाड़ी को 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आ रहे हैं। अब वह केवल टी-20 और वनडे क्रिकेट में ज्यादा सक्रिय है।

Read Also: IPL 2025 के फाइनल मैच में बारिश हुई तो इस तरह निकलेगा नतीजा, ये टीम होगी विजेता

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।