आईपीएल 2025 के समापन के तुरंत बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होने वाली है। यही वजह है कि इस दौरे पर टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को मौका मिलता नजर आएगा। हालांकि कोच गौतम गंभीर एक अलग रणनीति के साथ इस सीरीज में उतरने वाले हैं, ताकि पिछली गलतियों को न दोहराया जाए।

इस बार पांच पेसर्स को मौका मिल सकता है जिसमें जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। कोच गंभीर को विश्वास है कि उनकी यह रणनीति इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करने में सही साबित होगी।

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर 5 पेसर्स को टीम में मिलेगा मौका

IND vs ENG

इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर कोच गौतम गंभीर जसप्रीत बुमराह के साथ-साथ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह दे सकते हैं। दरअसल दोनों टीमों के बीच 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसका आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को होना है। इस लंबे टूर के लिए इन पांच खिलाड़ियों की भूमिका काफी ज्यादा अहम होगी जो आईपीएल 2025 में अपनी गेंदबाजी से कहर मचा रहे हैं।

अभी तक प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 मैचो में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में अपने आप को सबसे आगे रखा है। वही मोहम्मद सिराज ने 8 मैंचो में 12 विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 9 मैंचो में 12 विकेट, हर्षित राणा ने 8 मैंचो में 11 विकेट और बुमराह ने 5 मैंचो में पांच विकेट लेने का काम किया है, जिस कारण इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर इन खिलाड़ियों का खेलने पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रहा है।

नहीं दोहराना चाहते पिछली गलती

पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। यही वजह है की कोच गौतम गंभीर इस बार अपनी पुरानी गलती को नहीं दोहराना चाहेंगे।

इस बार भारत का लक्ष्य यही होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हर हाल में जगह बनाएं। भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने 5 मैचो में 32 विकेट, वही मोहम्मद सिराज ने 20 विकेट लेने का काम किया था। साथ ही साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने 6 विकेट, हर्षित राणा ने चार विकेट निकाले थे जिस कारण इन्हे टीम (IND vs ENG) में शामिल करना फायदा का सौदा हो सकता है।

Read Also: Vaibhav Suryavanshi के शतक के पीछे है MS Dhoni और Virat Kohli का लक? RR मैनेजर ने खोला बड़ा राज!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।