IND vs ENG: जनवरी 2025 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है और इस दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौरे के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के हाथों में है और वे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं। बटलर के अलावा इस टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो भारत को टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इसी कड़ी में युवा बल्लेबाज जैकब बेथल को भारत के खिलाफ मौका मिला है और वे खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड ने अपनी टीम का किया ऐलान
बता दें कि इस दौरे पर सबसे पहले 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और उसके बाद वनडे श्रृंखला में 3 मैच खेले जाने हैं। इन दोनों सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो गया है और इस टीम की कप्तानी बटलर के हाथों में है। इंग्लिश टीम ने अपने स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी पर अधिक जोर दिया है और इसमें जोफ्रा आर्चर का नाम भी शामिल है।
इसके अलावा ब्रैडन कार्स, गस एटकिंसन, मार्क वुड और क्रैग ओवरटन का नाम शामिल है। इसके अलावा बल्लेबाजी में बटलर के अलावा युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक, जैकब बेथल और बेन डकेट का नाम शामिल है। तो वहीं लियम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद जैसे खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा हैं।
तो वहीं टी-20 श्रृंखला के लिए भी टीम में बस कुछ ही बदलाव किये हैं। इस टीम में युवा स्पिनर रेहान अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि टी-20 में बटलर ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।
इंग्लैंड का टी-20 स्क्वॉड
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रैडन कार्स, बेन डकेट, क्रैग ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।
इंग्लैंड की वनडे टीम
जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथल, हैरी ब्रूक, ब्रैडन कार्स, बेन डकेट, क्रैग ओवरटन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, जो रुट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड।