IND vs ENG: भारत के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला खेलने के लिए इंग्लैंड टीम कोलकाता पहुंच चुकी है। बीते 20 जनवरी को जॉस बटलर की अगुवाई वाली टीम इडेन गार्डेंस के मैदान पर प्रैक्टिस करती हुई नजर आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया। इसमें इंग्लिश प्लेयर पूरे जोर-शोर से अभ्यास कर रहे थे। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से जान लेते हैं।
IND vs ENG: पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की जबरदस्त तैयारी
मेहमान इंग्लैंड टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने को देखेगी। टीम की कमान जॉस बटलर के हाथों में रहने वाली है। वहीं युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट ने वाइस कैप्टन नियुक्त किया है। पिछले दिनों इंग्लिश टीम कोलकाता के इडेन गार्डेंस में प्रैक्टिस करती हुई नजर आई। पहले खिलाड़ियों ने एक साथ स्ट्रेचिंग की।
इसके बाद प्लेयर्स गुच्छों में रनिंग करते हुए नजर आए। अभ्यास का सिलसिला पहुंचा फुटबॉल पर, जहां कप्तान जॉस बटलर, बेन डकेट जैसे खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला हुआ था। वहीं अब बारी थी बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग प्रैक्टिस की। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखे। वहीं बटलर, डकेट, लियम लिविंगस्टोन ने काफी देर तक नेट्स में बल्लेबाजी की।
बता दें कि 22 जनवरी को इंग्लैंड भारत के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डेंस में पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में सामने होगी। शाम 7 बजे से मैच शुरु होगा। आगामी श्रृंखला में मेजबान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहने वाला है।
Arrival at Eden Gardens 👋
— England Cricket (@englandcricket) January 20, 2025
Follow the lads as they take in the ground for the first time 🤩 pic.twitter.com/jkYB3hYUmp
Read More Here:
Rishabh Pant बने Lucknow Super Giants नए कप्तान, टीम मालिक ने बताया आईपीएल इतिहास का बेस्ट कप्तान!
Rohit Sharma ने Hardik Pandya के साथ की पॉलिटिक्स? अंदर की खबर आई बाहर तो आए ऐसे रिएक्शंस
टीम से बाहर किए जाने के बाद Mohammed Siraj का आया पहला रिएक्शन, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास