आईपीएल 2025 के बाद टीम इंडिया को जून महीने में जो इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है, वह कई मायने में अहम माना जा रहा है। पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत को हार मिलने के बाद अब मैनेजमेंट किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहता है। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर कोच गौतम गंभीर अपने चार धाकड़ ऑलराउंडर के साथ इंग्लैंड पहुंच सकते हैं। हालांकि इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में कहीं भी हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है।

IND vs ENG: रविंद्र जडेजा

IND vs ENG

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा जिन्होंने हमेशा से ही टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन खेल दिखाया है, उनका इंग्लैंड दौरे पर जाना पूरी तरह से तय माना जा रहा है। वह पिछली बार भी बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे। वहीं इंग्लैंड में उनके आंकड़े भारत को मदद प्रदान कर सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर के अंदर मुश्किल परिस्थिति में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच का रुख बदलने की काबिलियत नजर आती है, जो इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर भारत के लिए तुरूप का इक्का साबित हो सकते हैं और इस खिलाड़ी को शामिल करने से भारतीय स्क्वाड मजबूत नजर आएगा।

नीतीश कुमार रेड्डी

टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी में नीतीश कुमार रेड्डी की भी गिनती होती है जो पिछले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने बेहतरीन खेल भी दिखाया। यही वजह है कि इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र पर इस खिलाड़ी को शामिल किया जा सकता है। पिछली बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर इन्होंने पांच टेस्ट मुकाबले में 298 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी लिए थे।

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी है जो मुश्किल वक्त में विकेट निकालने और बल्ले से योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। टेस्ट क्रिकेट के 11 मुकाबले में 31 विकेट यह दर्शाता है कि इस खिलाड़ी ने कई दफा भारत के लिए यह कारनामा किया भी है जहां बल्लेबाजी से 331 रन बना चुके हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी का खेलना पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रहा है।

Read Also: IPL 2025 के बीच इस खिलाड़ी ने पकड़ा 'कैच ऑफ द टूर्नामेंट', देखकर आपका भी घूम जाएगा दिमाग

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।