IND vs ENG: आईपीएल 2025 के आधे से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं, जहां देखा जाए तो इस सीजन गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी दबदबा देखने को मिला जिन्होंने अपनी बेहतरीन पारियों से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने का काम किया है। दरअसल इस लीग की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड (IND vs ENG) का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में आईपीएल में धमाल मचा रहे चार ओपनर इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए शामिल हो सकते हैं।

IND vs ENG: रोहित शर्म

IND vs ENG

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन की शुरुआत में कुछ खास करते नजर नहीं आए। इसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई लेकिन पिछले कुछ मैचों से रोहित शर्मा गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ 76 रनों की नाबाद पारी खेली। फिर उसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 70 रन बनाए। अभी तक इस खिलाड़ी ने 8 मैचो में 228 रन बना लिए हैं जो इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग करने के लिए तैयार है।

यशस्वी जयसवाल

टीम इंडिया के लिए कई मौके पर ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल ने भी रोहित की तरह इस सीजन की शुरुआत धीमी जरूर की लेकिन अब वह अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक 9 मैच में 356 रन बनाकर इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए गजब का खेल दिखा रहे हैं जिन्होंने अभी तक सात मैचो में 323 रन बना डाले हैं। यही वजह है कि उनका ये बेहतरीन फॉर्म इंग्लैंड दौरे टीम इंडिया के काफी काम आ सकता है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ओपनिंग करते हुए राहुल खुद को बखूबी साबित कर चुके हैं।

साईं सुदर्शन

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करने वाले साई सुदर्शन हर मैच में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं, जो इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं। आठ मैच में 417 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने भी इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर एक ओपनर के रूप में शामिल होने के लिए मजबूती से अपनी दावेदारी पेश की है।

Read Also: KKR vs PBKS: कोलकाता के खिलाफ मैच रद्द होने के बावजूद पंजाब को हुआ फायदा, टॉप-4 में बनाई जगह, जानें पॉइंट्स टेबल का अपडेट

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।