IND vs ENG ODI Series Record India Have Not Lost One Day Series Against England Since 2018: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराया और साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। नागपुर में खेले गए पहले मैच को भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता था और अब दूसरे मैच को भी उतने ही अंतर से जीत लिया है। कटक में रोहित शर्मा ने 119 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली।

IND vs ENG ODI Series Record India Have Not Lost One Day Series Against England Since 2018

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है और सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया पर नजर डालें तो यह उसकी पिछले वर्ष श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में 0-2 की हार के बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। भारतीय टीम ने मौजूदा सीरीज को जीतकर अपनी 7 साल से चली आ रही बादशाहत को बरकरार रखा है, जानिए आखिर यह कौन सा रिकॉर्ड है, जिसे इंग्लैंड भेद नहीं पा रहा है।

7 साल से भारत को वनडे सीरीज नहीं हरा पाया इंग्लैंड

इंग्लैंड टीम ने आखिरी बार भारत के खिलाफ कोई वनडे सीरीज साल 2018 में जीती थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच चार एकदिवसीय शृंखलाएं खेली जा चुकी हैं, लेकिन हर बार टीम इंडिया विजयी रही है। इनमें से दो बार भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में जाकर मात दी है और दो बार उसने घरेलू सीरीज में विजय प्राप्त की है। सात साल बीत चुके हैं, लेकिन इंग्लैंड को भारत के खिलाफ किसी वनडे सीरीज में जीत नहीं मिली है।

मैचों की बात करें तो टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लगातार चार वनडे मैचों में जीत मिली हैं और पिछले 9 वनडे मैचों में से भारत ने इंग्लिश टीम को 7 मौकों पर मात दी है। साल 2022 के बाद इंग्लैंड वनडे मैचों में टीम इंडिया को हरा नहीं पाया है।

Read More Here:

IND vs ENG 2nd ODI Match: हार के बाद निराश नज़र आए जोस बटलर, जानिए क्या कहा?

ये हैं Rohit Sharma के करियर के टॉप-5 शतक, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन चुके हैं जीत

Rohit Sharma को इन 2 खिलाड़ियों के साथ बैटिंग करने में आता है आनंद, दूसरे वनडे के बाद किया खुलासा, सीरीज जीतने पर भी कही ये बात

शतकों की हाफ-सेंचुरी करने से एक कदम दूर Rohit Sharma, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कर सकते हैं ये बड़ा कारनामा