Yuvraj Singh Six Sixes: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज (19 सितंबर) ही के दिन 17 साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया था। बता दें कि साउथ अफ्रीका के डरबन में युवी ने 19 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे। यह कारनामा करने के बाद युवराज सिंह को ‘सिक्सर किंग’ का टाइटल दिया गया। तो आइए उनके इस कारनामे को फिर से याद करते हुए इस वीडियो का आनंद लेते हैं।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने युवी को दिलाया था गुस्सा
दरअसल, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत बनाम इंग्लैड के मैच में युवराज सिंह को एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद युवी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने उन्हें गला काट देने की धमकी दी थी, जिससे युवराज सिंह को गुस्सा आया और उन्होंने उसके जवाब में स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए।
भले ही युवराज सिंह और स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन ये दोनों दिग्गज कभी भी इस वाक्ये को नहीं भुला पाएंगे।
READ MORE HERE :
MS Dhoni के पुराने साथी Ambati Rayudu ने आईपीएल की 9 टीमों को दिया बड़ा झटका, कहा ‘वो जरूर खेलेगा...’
भारत ने चीन को घर में घुसकर चटाई धूल, हॉकी में 5वीं बार जीता Asian Champions Trophy का खिताब
भारत दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम देगा? Rohit Sharma ने दिया बड़ा हिंट!