Table of Contents
इस वक़्त भारतीय प्रीमियर लीग का क्रेज़ पूरे देश में देखा जा सकता हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG) के लिए इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और उन्हें 5 मुकाबलों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी हैं।
इस टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 20 जून से होने वाली है और इसी वजह से बीसीसीआई खिलाड़ियों को छाटने में लग गई हैं। इस टेस्ट श्रृंखला (IND vs ENG) के लिए खिलाड़ियों का चुनाव जल्दी हो जाएगा वहीं बीसीसीआई एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाने का सोच रही है जो पूरे 20 ओवर फील्डिंग भी नहीं कर पा रहा।
IND vs ENG: 20 ओवर की फील्डिंग भी नहीं कर पा रहा ये खिलाड़ी:
इस मामले में हम रोहित शर्मा के बारे में बात कर रहे हैं जो आईपीएल में बल्लेबाज़ी तो कर रहे है लेकिन वें फील्डिंग करते हुए नजर नहीं आते हैं। इस आईपीएल के सीजन में वें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल रहे है और इसी वजह से वें फील्डिंग नहीं कर पाते हैं।
इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए एक बार फिर से खबरों के अनुसार रोहित शर्मा ही कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके ऊपर एक बार फिर से भरोसा जताया जा सकता हैं। बीसीसीआई ने अभी हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया था जिसमें रोहित शर्मा को ए+ की श्रेणी में रखा गया था।
है कमाल के फॉर्म में:
आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला हैं। उन्होंने पिछले कुछ मुकाबलों में अर्धशतक भी जड़े है और इंग्लैंड दौरे से पहले वें काफी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है जो भारतीय टीम के लिए काफी अच्छी बात हैं।
Read More Here:
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।