Table of Contents
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा, लेकिन टीम इंडिया को मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। टीम के दो अहम खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जानकारी दी कि रिंकू सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी अब टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। इनकी जगह शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। दुबे और रमनदीप का हालिया प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है।
BCCI ने दी जानकारी
बीसीसीआई ने शनिवार शाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी दोनों चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। रेड्डी शुक्रवार को प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें पूरी टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है। उन्हें इलाज के लिए बैंगलोर भेजा गया है, जहां मेडिकल टीम उनकी देखभाल करेगी।
रिंकू सिंह दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर
रिंकू सिंह को पीठ में तकलीफ के चलते दूसरे और तीसरे टी20 मैच से बाहर होना पड़ा है। यह दिक्कत उन्हें पहले टी20 मैच के दौरान हुई थी। फिलहाल, रिंकू बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनकी रिकवरी सही दिशा में हो रही है। अगर वे पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो चौथे टी20 मैच में खेल सकते हैं।
शिवम दुबे और रमनदीप को मौका
रिंकू और रेड्डी के बाहर होने के बाद शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। दुबे का डोमेस्टिक क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी से प्रभावित किया है।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
Medical Updates: Nitish Kumar Reddy & Rinku Singh
Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBankhttps://t.co/hu3OdOG16J
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की मौजूदा टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह।
Read More Here:
Shardul Thakur ने ठोका एक और शानदार शतक, शानदार सेलिब्रेशन का वीडियो हुआ वायरल
रणजी ट्रॉफी में Ravindra Jadeja का कहर जारी, दूसरी पारी में 7 विकेट झटक कर दिल्ली को किया ध्वस्त!
Virender Sehwag भी 20 साल बाद अपनी पत्नी से लेंगे तलाक! क्या है सच्चाई?