भारत और इंग्लैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही हैं। इस सीरीज में अभी तक 2 मुकाबले खेले जा चुके और दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत अर्जित कर इस सीरीज में 2-0 की लीड हासिल कर ली हैं।

इस सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के मैदान में 28 जनवरी को खेला जाने वाला हैं। हालाँकि दूसरे मुकाबलें से पहले ही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था क्योंकि नितीश कुमार रेड्डी इस टी20 श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं वहीं रिंकू सिंह भी तीसरे मुकाबलें के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

शिवम दुबे की टीम में हुई एंट्री

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नितीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह के चोटिल होने के बाद शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को स्क्वाड में शामिल किया गया हैं। हालाँकि दोनों ही खिलाड़ी दूसरे मुकाबले के लिए सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे। इसी बीच खबर सामने निकल कर आ रही हैं कि तीसरे मुकाबलें से पहले शिवम दुबे भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। वें इस वक़्त मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं लेकिन वें तीसरे मुकाबलें के लिए चुनाव के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

शिवम दुबे का हालिया फॉर्म खराब

शिवम दुबे इस वक़्त मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेल रहे हैं लेकिन जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुकाबलें में उनका बल्ला पूरे तरीके से खामोश रहा हैं क्योंकि उन्हें दोनों ही पारियों में डक पर आउट होना पड़ा हैं।

शिवम दुबे का करियर

शिवम दुबे ने अभी तक अपने करियर में भारत के लिए कुल 33 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 पारियों में 29.87 की औसत से 448 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जड़े हैं। आईपीएल के 65 मुकाबलों में शिवम दुबे के बल्ले से 1502 रन निकले हैं।

Read More Here:

Tilak Varma को भारतीय कप्तान का "सूर्य" नमस्कार, 22 वर्षीय युवा की अविश्वसनीय पारी ने भारत को दिलाई जीत

IND vs ENG Highlights: भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से छीना मैच, तिलक वर्मा ने चौका लगाकर दिलाई नामुमकिन जीत

IND vs ENG : भारतीय टीम को लगे 2 बड़े झटके, इन 2 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह

Ranji Trophy: सितारों से सजी हुई मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 11 सालों के बाद दी मात, दर्ज की एतेहासिक जीत!


खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।