Table of Contents
मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है जिसके समापन के बाद भारत को इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। दरअसल इस टेस्ट सीरीज के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र का आगाज करने वाला है। यही वजह है कि इसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है।
इस बार मैनेजमेंट कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी। यही वजह है कि एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा जहां आईपीएल में कमाल दिखाने वाले भी कई खिलाड़ी नजर आने वाले हैं।
IND vs ENG: रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी

भले ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास ना हो, इसके बावजूद भी इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान हो सकते हैं। जब से उन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताया है तब से उन्हें लेकर जो तीखी आलोचना हो रही थी, वह बंद हो चुकी है और बीसीसीआई भी रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर इस दौरे (IND vs ENG) पर उतारने के लिए समर्थन प्रदान कर रहा है।
यही वजह है कि खिताबी जीत के बाद जो समीकरण बदले हैं, एक बार फिर से रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना चाहेंगे और पुराने आंकड़ों को भूलकर एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहेंगे, ताकि इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का सपना साकार हो सके।
सीएसके- आरसीबी के खिलाड़ियों का मौका
चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है, जिन्होंने बेहद ही खास खेल दिखाते हुए पर्पल कैप की रेस में अपने आप को सबसे आगे रखा है। वही टीम के एक तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज भी इस दौरे पर मौका पा सकते हैं, जो अपनी टीम के लिए लगातार विकेट ले रहे हैं।
वही आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा आरसीबी के लिए मिडिल ऑर्डर में रन बटोरने वाले देवदत्त पडिक्कल भी यहां मौका पा सकते हैं। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है।
इंग्लैंड दौरै IND vs ENG के लिए भारत का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभ्मन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, ध्रुव जुडे़ल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अंशुल कंबोज, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।