मौजूदा समय में टीम इंडिया आईपीएल खेल रही है, इसके समापन के बाद भारत को जो जून महीने में इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर जाना है, उसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। हालांकि टीम इंडिया की घोषणा से पहले ही इस वक्त देखा जाए तो भारतीय खिलाड़ियों के बीच इस दौरे पर शामिल होने के लिए काफी ज्यादा कडी़ टक्कर देखने को मिल रही है और इस वक्त दो पोजीशन के लिए कुल 6 दावेदार नजर आ रहे हैं

जिस कारण कंपटीशन और भी ज्यादा बढ़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बीसीसीआई ने 17 खिलाड़ियों को भेजा था, जहां माना जा रहा है कि इंग्लैंड दौरे पर 15 या 16 खिलाड़ी टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

IND vs ENG: इन 2 पोजीशन के लिए 6 खिलाड़ियों में टक्कर

IND vs ENG

अगर इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे पर टीम इंडिया के 15 खिलाड़ी का चयन होता है, तो एक अतिरिक्त मध्यक्रम बल्लेबाज के लिए जगह होगी, लेकिन अगर 16 सदस्यीय स्क्वाड फाइनल होता है तो ऐसे दो खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। जहां एक तरफ देखा जाए तो लगातार आईपीएल में कहर मचाने वाले साई सुदर्शन जिन्होंने 29 फर्स्ट क्लास मैच में 7 शतक लगाने का काम किया है, वह भी इस दौरे (IND vs ENG) पर शामिल होने के लिए मजबूत दावेदार दिख रहे हैं।

साथ ही साथ बीसीसीआई से फटकार झेलने के बाद गजब के फॉर्म में नजर आ रहे हैं। श्रेयस अय्यर का अनुभव भी इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को काम आएगा। इसी तरह रजत पाटीदार, करुण नायर, देवदत्त पडिक्कल और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों के बीच कडी़ टक्कर देखने को मिल रही है क्योंकि इन सभी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में कमाल का खेल दिखाया है.

बेहद अहम है ये सीरीज

20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे की शुरुआत होगी और अगस्त के पहले हफ्ते में इसका समापन होना है। इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल का ओपनिंग करना तय नजर आ रहा है। वही मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, शुभमन गिल और विराट कोहली बेहतरीन फार्म में नजर आएंगे जहां कहीं ना कहीं देखा जाए इन खिलाड़ियों के साथ टीम इंडिया का प्लेईंग इलेवन कमाल का है।

हालांकि आईपीएल के बाद यह भी निर्भर करता है कि किन खिलाड़ियों ने कैसा प्रदर्शन दिखाया है, इस आधार पर उन्हें मौके मिल सकते हैं। इंग्लैंड दौरा टीम इंडिया के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत इसी सीरीज के साथ करेगा।

Read Also: SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे मोहम्मद शमी? कप्तान ने छुपाया फिर भी वजह आई सामने

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।