IND vs ENG: मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में खेले जाने वाले आईपीएल में कई ऐसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है जो असाधारण खेल दिखा रहे हैं और बहुत जल्द ही इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया के लिए डेब्यू करना तय माना जा रहा है।
इस वक्त देखा जाए तो भारत के लिए कई मौके पर ओपनिंग करने वाले यशस्वी जायसवाल को कड़ी टक्कर देने एक खिलाड़ी आ चुका है जो आईपीएल के हर मैच में 50 लाग रहा है और इसने अब गौतम गंभीर को अपने प्रदर्शन से प्रभावित भी किया है।
IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के लिए काल बनेगा ये खिलाड़ी

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं साई सुदर्शन है जो इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यशस्वी जयसवाल की जगह ले सकते हैं। इसकी वजह यह है कि आईपीएल में साई सुदर्शन गुजरात टाइटंस के खेलते हुए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन दिखा रहे हैं। अधिकांश पारियों में उन्होंने तूफानी फिफ्टी लगाई है, जिस कारण यह माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
23 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल के कुल 6 मैचो में शानदार खेल दिखाया है, जिसमें से चार में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई है। घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन के नाम पहले से ही सात सेंचुरी दर्ज है जो अब भारत के लिए कमाल करने को तैयार है।
फ्लॉप यशस्वी होंगे टीम से बाहर
यशस्वी जयसवाल की पोजीशन इस वक्त इसलिए भी खतरे में बनी हुई है क्योंकि वह लगातार टीम इंडिया में फ्लॉप चल रहे हैं। टेस्ट फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को जितने भी मौके मिले हैं इन्होंने संतोषजनक प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल में अब फ्लॉप रहने के कारण हो सकता है कि आगे उन्हें इंग्लैंड (IND vs ENG) दौरे के लिए टीम में मौके ना मिले या मौके मिलने में उन्हें परेशानी हो। इस सीजन इस खिलाड़ी ने अभी तक 6 मैचो में केवल दो ही हाफ सेंचुरी लगाई है जिसके चलते उनके प्रदर्शन पर भी सवाल उठने लगे हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।