Table of Contents
Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2025 में भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस दौर के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं है। ऐसे में उनका न होना हर किसी को हैरान कर दिया है कि स्टोक्स को शामिल नहीं किया गया है और इसके पीछे बड़ी वजह सामने आई है। ऐसे में अब स्टोक्स के बाहर होने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे या नहीं।
Ben Stokes हुए वनडे सीरीज से बाहर
दरअसल, बेन स्टोक्स ने 2023 वर्ल्ड कप से पहले वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालाँकि, इसके बाद उन्होंने अपने इस फैसले को बदला और फिर वापसी की। तो वहीं चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए उनका नाम शामिल नहीं है। ऐसे में अब उनको लेकर सवाल उठता है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं।
स्टोक्स को हाल ही में चोट लगी थी और शायद इसी वजह से उन्हें टीम में चुना गया है। इंग्लैंड ये चाहता होगा कि स्टोक्स चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से फिट रहें और इसी वजह से उन्हें टीम से बाहर रखा गया है। स्टोक्स पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं और इसी वजह से उन्हें टीम में नहीं चुना गया है।
इंग्लैंड के लिए वनडे में कब खेले थे स्टोक्स
स्टोक्स ने वनडे से संन्यास के बाद वर्ल्ड कप 2023 में वापसी की थी लेकिन वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी बार इस फॉर्मेट में वर्ल्ड कप 2023 के दौरान खेला था। वे पाकिस्तान के खिलाफ इस प्रारूप में ईडन गार्डन में खेलते हुए दिखाई दिए थे। उसके बाद स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है।
वनडे में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स इंग्लैंड के लिए हमेशा ही तीनों फॉर्मेट में एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अब तक इस फॉर्मेट में कुल 114 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 41.23 की औसत के साथ 3463 रन बनाये हैं। इसके अलावा उन्होंने 5 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। तो वहीं इस खिलाड़ी ने गेंद से भी योगदान देते हुए 74 विकेट अपने नाम किए हैं।
READ MORE HERE :
Champions Trophy 2025 से पहले India-Pakistan ICC Agreement का वर्ल्ड क्रिकेट पर पड़ेगा असर?
‘मेरे पापा को अकेला छोड़ दो...’ R Ashwin ने अपने पिता के संन्यास वाले विवादित बयान पर दी सफाई!
Mohammed Shami Injury Updates: बीजीटी के लिए फैंस की उम्मीदें टूटी! फिर से उभरी शमी की चोट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।